खेल समाचार

साइप्रस निशानेबाजी विश्व कप से हटा भारत

ByNI Sports Desk,
Share
साइप्रस निशानेबाजी विश्व कप से हटा भारत
नई दिल्ली। अपने खिलाड़ियों की स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए भारत चार मार्च से होने वाले साइप्रस निशानेबाजी विश्व कप से हट गया है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने आज जारी एक बयान में कहा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने 26 फरवरी को यात्रा परामर्श जारी किया था जिसमें कुछ देशों को सम्पूर्ण यात्रा प्रतिबन्ध के लिए सूचीबद्ध किया गया था। इसलिए हम भारतीय टीम को साइप्रस विश्व कप से हटा रहे हैं क्योंकि उन देशों में से एक साइप्रस में हिस्सा लेगा। रणइंदर ने कहा, हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि किसी देश की भागीदारी को लेकर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते क्योंकि हिस्सा लेना उनका अधिकार है लेकिन साथ ही हमें स्वास्थ्य मंत्रालय के परामर्श का भी पालन करना है। इसलिए हम अपनी शॉटगन टीम को साइप्रस इवेंट से हटा रहे हैं। उन्होंने कहा, इस विश्व कप में हिस्सा लेने से हमारी टीम उस देश के निशानेबाजों के संपर्क में आ सकती थी और ऐसी संभावना हो सकती थी कि भारतीय निशानेबाजों को स्वदेश लौटने पर अलग-थलग कर दिया जाता। अगला विश्व कप 16 मार्च से शुरू हो रहा है और हमारी टीम 12 मार्च को दिल्ली लौटती। यदि उनमें कोई अलग-थलग कर दिया जाता तो वे नयी दिल्ली विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाते। खिलाड़ियों का स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्वास्थ्य मंत्रालय के यात्रा परामर्श को देखते हुए हमने टीम को साइप्रस विश्व कप से हटाने का फैसला किया है।
Published

और पढ़ें