खेल समाचार

Team India का आज होगा दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऐलान, जानें कब और कहां होंगे मुकाबलें

ByNI Sports Desk,
Share
Team India का आज होगा दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऐलान, जानें कब और कहां होंगे मुकाबलें
नई दिल्ली | India Tour of South Africa: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए आज बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडिया की टेस्ट टीम का ऐलान करेगी। टीम इंडिया को अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बता दें कि, आज सिर्फ टेस्ट टीम का चयन होगा। वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा। ये भी पढ़ें:- IPL 2022: हरभजन सिंह प्रमुख आईपीएल फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ में शामिल होने के लिए तैयार ऐसा रहेगा दक्षिण अफ्रीका दौरे में टेस्ट का कार्यक्रम - 26 से 30 दिसंबर 2021 के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में पहला टेस्ट खेला जाएगा। - 3 से 7 जनवरी 2022 के बीच जोहान्सबर्ग में दूसरा टेस्ट होगा। - 1 से 5 जनवरी 2022 के बीच तीसरा व अंतिम टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। ये भी पढ़ें:-  Omicron के विस्फोट से दहला ब्रिटेन! एक ही दिन में 101 नए मामले, पीएम जॉनसन ने बताया ‘डेल्टा’ से भी ज्यादा संक्रामक टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगी राह भारत की धरती पर न्यूजीलैंड को मात देकर टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा आसान नहीं होगा। टीम इंडिया को यहां उछाल भरे पिचों पर अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाना तो होगा ही साथ ही अपनी गेंदबाजी में आक्रामक और तीव्रता भी लानी होगी। ये भी पढ़ें:- SA की टीम देख भारत के पसीने छूटे, 2 पुराने खिलाड़ियों की वापसी रोहित शर्मा हो सकते हैं कप्तान दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को टेस्ट की कप्तानी दी जा सकती है क्योंकि, अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म टीम के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी का टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है। गेंदबाजी की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान जैसे युवाओं को जगह मिल सकती है। साथ ही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी संभव है।
Published

और पढ़ें