खेल समाचार

Sri Lanka Tour of India 2022: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज का शेड्यूल बदला, जानें कब और कहां होंगे मैच

ByNI Sports Desk,
Share
Sri Lanka Tour of India 2022: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज का शेड्यूल बदला, जानें कब और कहां होंगे मैच
नई दिल्ली | Sri Lanka Tour of India 2022: भारत और श्रीलंका के बीच होने जा रही टी20 और टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। BCCI से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आने वाले है और भारत के साथ टी20 सीरीज के अलावा टेस्ट सीरीज भी खेलने वाली है। जिसके पहले से तय शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है। बता दें कि, हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ घरेलु वनडे सीरीज में शानदार प्रर्दशन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की है। जिसके बाद टीम के खिलाड़ियों में फिर से एक नया जोश देखने को मिल रहा है। ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा ने मीडिया को लताड़ा, अगर आप लोग चुप रह सकते हैं तो विराट कोहली ठीक रहेंगे तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की होगी सीरीज Sri Lanka Tour of India 2022: भारत और श्रीलंका के बीच होने जा रही टी20 और टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में परिवर्तन को लेकर BCCI ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। जिसके मुताबिक, टीम इंडिया और श्रीलंका दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पहले दोनों टीमों के बीच 25 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेली जानी थी और टी20 मैच 13 मार्च से शुरू होने वाले थे, लेकिन इसमें परिवर्तन करते हुए इसे बदल दिया गया है। ऐसे में अब 24 फरवरी से टी20 सीरीज का आयोजन होगा। ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा का देशप्रेम! आईपीएल की नीलामी हुई खत्म, ब्लू रंग पर ध्यान दें ऐसा रहेगा टी20 सीरीज का शेड्यूल - 24 फरवरी को टी20 का पहला मैच लखनऊ में - 26 फरवरी को टी20 का दूसरा मैच धर्मशाला में - 27 फरवरी को टी20 का तीसरा मैच भी धर्मशाला में ये भी पढ़ें:- 27 मार्च को मैक्सवेल की शादी तो क्या IPL में होंगे मौजूद ऐसा रहेगा टेस्ट सीरीज का शेड्यूल - 4 मार्च से पहला टेस्ट मैच मोहाली में - 12 मार्च से दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में ये भी पढ़ें:-  वैलेंटाइन डे पर अर्जुन कपूर के साथ रोमांटिक हुई मलाइका अरोड़ा
Published

और पढ़ें