Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई भारतीय क्रिकेट टीम

Dubai, Feb 22 (ANI): India's captain Rohit Sharma and teammates Virat Kohli and Shubhman Gill during a practice session on the eve of the team's match against Pakistan in the ICC Champions Trophy 2025, at Dubai International Cricket Stadium in Dubai on Saturday. (ANI Photo)

भारत-इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए भारतीय टीम शुक्रवार सुबह इंग्लैंड रवाना हो गई। 

भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ी। इस दौरान आंखों पर चश्मा लगाए नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कूल अंदाज में नजर आ रहे थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, गौतम गंभीर और मोहम्मद सिराज भी नजर आ रहे हैं।

कुलदीप यादव ने हाल ही में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई की है, जिसके ठीक बाद ये चाइनामैन गेंदबाज टीम इंडिया के साथ जुड़ा है।

वहीं, अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में भारतीय टीम को इन दिग्गजों की कमी खल सकती है।

Also Read : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रवीना टंडन को किया सम्मानित

भारत-इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज को इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा गया है। इसे ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ के नाम से जाना जाएगा। आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह निर्णय लिया है।

‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रॉफी का आधिकारिक अनावरण खुद सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन 11 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान लॉर्ड्स में करेंगे।

सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए थे। उनका टेस्ट करियर 1989 से 2013 तक चला। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं।

वहीं, जेम्स एंडरसन टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। साल 2003 से 2024 के बीच 188 टेस्ट मैचों में जेम्स एंडरसन ने 704 विकेट लिए। इस दौरान 32 बार एक पारी में उन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

दोनों देश 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ नए डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत करने की तैयारी कर रहे हैं।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version