नई दिल्ली | India vs Australia Hockey: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड की नंबर एक ऑस्ट्रेलिया टीम को 4-3 से हरा दिया है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 मैचों के बाद जाकर यह पहली जीत हासिल हुई है।
ये भी पढ़ें:- UP By Election 2022: चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश को बना दिया ’छोटे नेताजी’
सीरीज में शुरु के दोनों मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ने आज शानदार वापसी की है। हालांकि, इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काफी पसीना बहाना पड़ा। ऐसे में भारत इस अप्रत्याशित जीत के साथ सीरीज को भी गंवाने से बच गया है। भारत की इस जीत से अब आगे का मुकाबला भी और रोमांचक होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें:- माओवादी एरिया कमांडर कमलेश यादव का झारखंड पुलिस के सामने सरेंडर
ये रहे मैच के हीरों
भारत अब ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से पिछे चल रहा है। क्योंकि, भारत ने अपने पहले दो मैच 4-5 और 4-7 से गंवा दिये थे। बुधवार को हुए तीसरे मुकाबले में टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 12वें मिनट में, अभिषेक ने 47वें मिनट में, शमशेर सिंह ने 57वें मिनट में और आकाशदीप सिंह ने 60वें मिनट में गोल दाग कर भारतीय टीम की उम्मीदों को जिंदा रखा।
ये भी पढ़ें:- रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे Suryakumar Yadav, अब मौका नहीं
कब होंगे बाकी मैच?
India vs Australia Hockey: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही इस सीरीज का चौथा मैच 3 दिसंबर यानि शनिवार को और आखिरी मैच 4 दिसंबर यानि रविवार को खेला जाएगा। मैच स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एसडी और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 एचडी ओके लीनियर टीवी पर लाइव होंगे। Disney+ Hotstar मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगा।
ये भी पढ़ें:- सैमसन को मौका न मिलने पर Rishabh Pant का जवाब टी20 में मेरे नंबर खराब