खेल समाचार

देश को मिला एक और मैडल, रवि कुमार फाइनल में पहुंचे, आज तय होगा रंग

Share
देश को मिला एक और मैडल, रवि कुमार फाइनल में पहुंचे, आज तय होगा रंग
टोक्यो | भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया (wrestler ravi kumar dahiya) ने पुरुष फ्रीस्टाइल मुकाबले में कजाखस्तान के नुरइस्लाम सनायेव से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब भारत का एक और मैडल पक्का हो गया है। इससे पहले दीपक पुनिया और रवि ने यहां जारी टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के अपने-अपने भार वर्गो में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। जबकि महिला पहलवान अंशु मलिक (57 किग्रा) को ओपनिंग राउंड में हार गई थी। रवि ने पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग के 1/4 फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया के गिओरजी वांगेलोव को 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पहलवान दीपक ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रीस्टाइल 86 किग्रा के 1/4 फाइनल मैच में चीन के जुशेन लीन को 6-3 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया था। wrestler ravi kumar dahiya का सेमीफाइनल में मुकाबला कजाखस्तान के नुरइस्लाम सनायेव से हुआ। जहां उसने छह मिनट के इस खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम ​कर लिया। जबकि दीपक का सामना अमेरिका के डेविड मोरिस टेलर से होगा। रवि ने ओपनिंग बाउट में कोलंबिया के ऑस्कर टाइगरेरोस को 13-2 से हराया था। उन्होंने यह बाउट टेकनीकल सुपेरिओरिटी के द्वारा जीती। 2019 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता दीपक हालांकि, बाहर हो सकते थे लेकिन उन्होंने अंतिम 10 सेकेंड में दो अंक बटोरे और टोक्यो में पदक की उम्मीद को जिंदा कर दिया।

Tokyo Olympics 2020: महिला बॉक्सिंग में भारत की लवलीना ने रचा इतिहास, टोक्यो ओलंपिक में जीता मेडल

इससे पहले, राउंड-16 के बाउट में दीपक ने नाइजीरिया के एकेरेकेमे ओगिओमोर को 12-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की थी। इस बीच, अंशु को अपने पहले मुकाबले में दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता बेलारूस की इरिना कुराचकीना के हाथों 2-8 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अगर इरिना फाइनल पहुंचने में सफल रही तो अंशु के पास रीपेज रूट के जरिए दोबारा प्रवेश करने का अवसर रहेगा। अंशु ने अप्रैल में एशियन ओलंपिक क्वालीफायर्स के दौरान टोक्यो 2020 का कोटा हासिल किया था।
Tags :
Published

और पढ़ें