खेल समाचार

आईपीएल-13 : चेन्नई का पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी का निर्णय

ByNI Sports Desk,
Share
आईपीएल-13 : चेन्नई का पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी का निर्णय
अबू धाबी। चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में आज यहां शेख जाएद स्टेडियम में अपने आखिरी लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब को प्लेऑफ में जाने के लिए चेन्नई से सावधान रहना होगा। पंजाब के पास जीत ही एक विकल्प है, लेकिन उसे साथ ही कोशिश बेहतर नेट रन रेट के साथ जीतने की करनी होगी तभी उसकी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत होगी। इस समय पंजाब 13 मैचों में से छह जीत और सात हार के साथ 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। इस सीजन में दोनों टीमें जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थी तो चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया था। इस मैदान पर चेन्नई ने चार मैचों में दो जीते और दो हारे हैं जबकि पंजाब ने भी चार में दो जीते हैं और दो हारे हैं। चेन्नई ने शेन वाटसन की जगह फॉफ डु प्लेसिस को, मिशेल सेंटनर की जगह इमरान ताहिर को और कर्ण शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया है। पंजाब ने ग्लैन मैक्सवेल की जगह जेम्स नीशम को और अर्शदीप सिंह की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में चुना है। टीमें : चेन्नई सुपर किंग्स : फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), एन जगदीशन, रवींद्र जडेजा, सैम कुरैन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर। किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, जेम्स नीशम, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी।
Published

और पढ़ें