खेल समाचार

IPL-14 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के पास Purple Cap बरकरार

ByNI Sports Desk,
Share
IPL-14 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के पास Purple Cap बरकरार
Chennai | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) IPL के 14वें सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर चल रहे हैं और इसलिए उनके पास Purple Cap बरकरार है। हर्षल पटेल (Harshal Patel) के नाम इस सीजन में अब तक नौ विकेट हैं जबकि आवेश खान (Avesh Khan) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) के नाम आठ-आठ विकेट हैं। राहुल चाहर (Rahul Chahar) के टीम साथी ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) छह विकेट के साथ टॉप चार में हैं। इसे भी पढ़ें :-IPL 2021 : Delhi Capitals के बल्लेबाज शिखर धवन ने फिर हासिल की ऑरेंज कैप दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने 13वें मैच में दो विकेट जबकि मुंबई इंडियंस (MI) के राहुल चाहर (Rahul Chahar) को एक विकेट मिली है। हर्षल पटेल (Harshal Patel) के पास Purple Cap कायम है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अमित मिश्रा ने मंगलवार को मुंबई के खिलाफ चार विकेट लिए थे। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मैन ऑफ द मैच अमित मिश्रा (Amit Mishra) की शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की एक और बेहतरीन पारी के दम पर मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए IPL के 14वें सीजन के 13वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को छह विकेट से हरा दिया। इसे भी पढ़ें :-IPL 2021 : मुंबई इंडियन्स के कप्तान Rohit Sharma से हुई चूक, लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना
Published

और पढ़ें