खेल समाचार

IPL 2021 पर एक बार फिर से संकट, एक बार फिर हो सकता है तारीखों में बदलाव

Share
IPL 2021 पर एक बार फिर से संकट, एक बार फिर हो सकता है तारीखों में बदलाव
नई दिल्ली |  IPL 2021 को लेकर BCCI की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पहले कोरोना संक्रमण के कारण IPL को बीच में ही रद्द करना पड़ गया था. अब जब काफी मशक्कत के बाद यूएई में IPL कराने की तैयारी की गई है तो एक बार फिर IPL के आयोजन को लेकर काले बादल गहराने लगे हैं. ICC की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि किसी भी हालत में IPL का आयोजन 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच के विंडो में ही करना होगा. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार ICC T20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं करना चाहता. यही कारण है कि BCCI को IPL सीजन 14 के बचे हुए सभी मैचों को लेकर एक बार फिर से नया प्लान बनाना होगा. बता दें कि T20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होना है ऐसे में IPL का आयोजन 15 अक्टूबर तक जारी रख पाना संभव नहीं है. यही कारण है कि अब कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर से IPL की शेड्यूल में बदलाव किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें- Corona Relief : वैज्ञानिकों ने बच्चों के लिए खास तैयार की ‘लॉलीपॉप टेस्टिंग किट’, जानें क्या है खास

BCCI की बढ़ी परेशानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास एक और बड़ी समस्या भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भी है. समस्या का कारण यह है कि भारतीय टीम 15 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद भी UAE आयेगी. ऐसे में भारत की टीम को बिना आराम एक बार फिर से IPL 2021 की तैयारियों में लगना होगा जो कि आसान नहीं होगा. बता दें कि IPL 2021 को पहले से ही शिड्यूल किया जा चुका है. अब अगर एक बार फिर से तारीखों में बदलाव होता है तो यह काफी दुखद होने वाला है. इसे भी पढ़ें-  Instgram ने अब भगवान शिव के हाथों में पकड़ा दिये Wine और Mobile, BJP विधायक ने दर्ज किया केस
Published

और पढ़ें