खेल समाचार

IPL 2021 : पंजाब किंग्स के लिए बढ़ी परेशानियां 'यूनीवर्स बॉस' ने बाहर होने का लिया फैसला...

Share
IPL 2021 : पंजाब किंग्स के लिए बढ़ी परेशानियां 'यूनीवर्स बॉस' ने बाहर होने का लिया फैसला...
दुबई | IPL 2021 Chris Gayle : IPL के शुरू होने के बाद से लगातार खिलाड़ियों के नाम वापस लेने सिलसिला लगा हुआ है. एक बार फिर से क्रिकेट के यूनीवर्स बॉस और पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज Chris Gayle ने अपना नाम वापस ले लिया है. IPL के दूसरे चरण के बीच बायो-बबल थकान का हवाला देते हुए वे बाहर हो गए हैं. इस संबंध में पंजाब किंग्स ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि बायो-बबल थकान के कारण क्रिस गेल आईपीएल बायो-बबल छोड़ रहे हैं. CPL में बायो-बबल और फिर IPL बायो-बबल का हिस्सा बनने के बाद उन्होंने टी- 20 विश्व कप में वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व करने से पहले दुबई में खुद को मानसिक रूप से तरोताजा करने की इच्छा जताई है. बता दें कि गेल ने खुद भी ICC टी-20 विश्व कप से पहले खुद मानसिक तौर पर फिट रखने की बात कही है. IPL 2021 Chris Gayle :

लगातार बायोबबल से थक गये थे गेल

IPL 2021 Chris Gayle : गेल ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों में मैं क्रिकेट वेस्ट इंडीज बायो-बबल, CPL बायो-बबल और उसके बाद आईपीएल बायो-बबल का हिस्सा रहा हूं, लेकिन अब मैं खुद को मानसिक रूप से तरोताजा करना चाहता हूं. मैं टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की मदद करने पर फिर से ध्यान देना चाहता हूं. इसलिए दुबई में एक ब्रेक लेना चाहता हूं. मुझे समय देने के लिए पंजाब किंग्स को मेरा धन्यवाद. मेरी शुभकामनाएं और उम्मीदें हमेशा टीम के साथ हैं. इसे भी पढें - टैक्सी-बस के बाद अब हवाई सफर का किराया भी तोड़ेगा जनता की कमर, जेट फ्यूल प्राइस की दामों में भारी वृद्धि

कुंबले नवे किया फैसले का समर्थन

IPL 2021 Chris Gayle : पंजाब किंग्स के क्रिकेट कोच अनिल कुंबले ने कहा कि मैंने क्रिस के खिलाफ खेला है और उन्हें पंजाब किंग्स में कोचिंग दी है. मैं काफी वर्षों से उन्हें जानता हूं कि वह हमेशा एक पूरे पेशेवर रहे हैं. हम एक टीम के रूप में उनके फैसले का सम्मान करते हैं. कुंबले ने कहा कि गेल अपने वेस्ट इंडीज टीम के साथियों के साथ जुड़ने से पहले दुबई में रहेंगे. इसे भी पढेंचारधाम यात्रा : तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ाने पर संशय फिलहाल बरकरार, कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार…
Published

और पढ़ें