New Delhi । बायो बबल में Kovid 19 के बढ़ते मामलों के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ताजा घटनाक्रम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अमित मिश्रा के Kovid 19 परिणाम पॉजिटिव आये हैं। इन घटनाओं के कारण टूर्नामेंट पर पूरी तरह विचार किया गया।
दोपहर करीब 12 बजे BCCI के शीर्ष ब्रास को टूर्नामेंट के भाग्य पर अंतिम फैसला करना था, BCCI पूरे टूर्नामेंट को एक शहर में ले जाने पर विचार कर रहा था लेकिन IPL ढांचे में ताजा पॉजिटिव मामलों ने BCCI मैनेजर्स के पास ज्यादा सोचने के लिए कुछ नहीं छोड़ा। समझा जाता है कि कुछ IPL अधिकारियों ने कुछ फ्रैंचाइजी को टूर्नामेंट के भविष्य पर उनके विचार जानने के लिए फोन किये और उनमें कुछ का मानना था इसे पूरी तरह रद्द कर दिया जाए।
इसे भी पढ़ें :-Corona virus के चलते BCCI की IPL के बाकी मैचों को मुंबई शिफट करने की योजना