खेल समाचार

IPL 2021 : रोमांचक जीत पर बोले MS Dhoni, सामने वाली टीम का भी रन बनाना स्वभाविक है

ByNI Desk,
Share
IPL 2021 : रोमांचक जीत पर बोले MS Dhoni, सामने वाली टीम का भी रन बनाना स्वभाविक है
मुंबई | आईपीएल के 14वें सीजन के 15वें मुकाबले में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 18 रन से हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने कहा है कि यह स्वाभाविक है कि अगर उनकी टीम ने इतने अधिक रन बनाए हैं, तो सामने वाली टीम भी उसके बराबर या आस-पास रन बना सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को पैट कमिंस (Pat Cummins) (नाबाद 66) और आंद्रे रसल (Andre Russell) (54) की तूफानी पारियों के बावजूद यहां वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 18 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इसे भी पढ़ें - Earth Day 2021 : अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा, पर्यावरण में बदलाव के लिए अधिकारी और उद्योग जिम्मेदार धोनी (Dhoni) ने मैच के बाद कहा, यह उतना मुश्किल भी नहीं था या कहूं यह काफी आसान था। यह स्वाभाविक है कि अगर हमने इतने अधिक रन बनाए हैं, तो सामने वाली टीम भी उसके बराबर या आस-पास रन बना सकती है। यह उतना मुश्किल भी नहीं है, क्योंकि अंत में यह बोलर और बैट्समैन के बीच का ही मुकाबला है। धोनी (Dhoni) ने मैच में 64 रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा, ऋतुराज ने पिछले सीजन में अच्छा खेल दिखाया था, इस बार वह रन नहीं बना रहे थे, लेकिन उनमें आत्मविश्वास दिख रहा था। अच्छा है कि उन्होंने इस मैच में अच्छा किया। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 220 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर कोलकाता को 19.1 ओवरों में 202 रनों पर आलआउट कर दिया। कोलकाता (KKR) को 2012 के बाद से इस मैदान पर अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। इसे भी पढ़ें - पूर्व मंत्री AK Walia का कोरोना से निधन, साथ ही CPI-M नेता सीताराम येचुरी ने भी कोरोना से खोया अपना बेटा चेन्नई की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके छह अंक हो गए हैं तथा वह तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता को चार मैचों में तीसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम दो अंक है और वह छठे नंबर पर है।
Published

और पढ़ें