खेल समाचार

IPL 2021 : राजस्थान रॉयल्स ने 3डी शो के जरिए लांच की जर्सी, मोरिस ने कहा, नई जर्सी का लांच होना अविश्वसनीय है

ByNI Desk,
Share
IPL 2021 : राजस्थान रॉयल्स ने 3डी शो के जरिए लांच की जर्सी, मोरिस ने कहा, नई जर्सी का लांच होना अविश्वसनीय है
जयपुर। राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2021 सीजन के लिए यहां Sawai Mansingh Stadium में 3D Projects and Light Show के जरिए टीम की Jersey लांच की। इस शो का स्टेडियम से लाइव प्रसारण किया गया, जिसे दुनिया में टीम के प्रशंसकों और मुंबई में बायो-बबल में रह रहे टीम के खिलाड़ियों ने देखा। Rajasthan 2008 में IPL के पहले सीजन का विजेता रहा था। लेकिन वह सीजन में भी अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेल सकेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बार IPL के मुकाबले छह शहरों में अयोजित करने का फैसला किया था। इसे भी पढ़ें - Johannesburg ODI : फखर जमान दोहरे शतक से चुके , पाकिस्तान को 17 रनों से मिली हार टीम ने बयान जारी कर कहा, शो की शुरुआत Sawai Mansingh Stadium को सजावट के साथ हुई। Live Show के लिए स्क्रीन लगाए गए और इसमें स्टेडियम, शहर और Rajasthan के वीडियो को दर्शाया गया। Rajasthan के खिलाड़ी नए सत्र के लिए जर्सी पहने 3डी प्रोजेक्ट में दिखाई दिए। यह जर्सी गुलाबी और नीले रंग की है। Rajasthan ने इस साल टीम में दक्षिण अफ्रीका के All-rounder Chris Morris को टीम में शामिल किया था और उन्होंने ने Jersey की सराहना की। मोरिस ने कहा, नई जर्सी का लांच होना अविश्वसनीय है। 2015 से अबतक जर्सी कई बार बदली है और यह बेहद सुंदर जर्सी है। मैं टीम के साथ एक बार फिर जुड़कर उत्साहित हूं। इसे भी पढ़ें - Corona Update : रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के बल्लेबाज देवदत्त पडीकल कोरोना पॉजिटिव पाए गए
Published

और पढ़ें