खेल समाचार

IPL 2021: CSK vs DC, दिल्ली-चेन्नई मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के सामने होंगे ऋषभ पंत

ByNI Desk,
Share
IPL 2021: CSK vs DC, दिल्ली-चेन्नई मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के सामने होंगे ऋषभ पंत
मुंबई। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच यहां शनिवार को होने वाले IPL14 के मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत होगी, हालांकि दोनों टीमें अभी कोविड-19 की समस्या से पार नहीं पाई हैं। CSK के कप्तान Mahendra Singh Dhoni के लिए यह टूर्नामेंट एक नई शुरुआत की तरह होगा, जबकि दिल्ली के कप्तान Rishabh Pant के लिए भी यह सुनहरा मौका होगा, क्योंकि उनके आइडल उनके सामने होंगे। दिल्ली की टीम पिछली बार IPL 13 में फाइनल तक पहुंची थी, जबकि सीएसके की टीम सातवें नंबर पर रही थी। IPL 13 पिछले सत्र में दुबई अबू धाबी और शारजाह में आयोजित हुआ था और टूर्नामेंट के पहले दिन कोरोना के 674 नए मामले थे और टूर्नामेंट के फाइनल के दिन 1096 नए मामले थे। इसकी तुलना में IPL के मौजूदा सत्र में छह शहरों में मुकाबले होने हैं, जिनमें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और अहमदाबाद शामिल हैं। मुंबई ने गत छह अप्रैल को 10 हजार नए मामले रिपोर्ट किए थे। इसे भी पढ़ें - Women Tennis : BJK Cup के लिए भारतीय महिला टेनिस टीम लातविया के लिए रवाना हुई दिल्ली की टीम के मूल कप्तान श्रेयस अय्यर अपने बाएं कंधे की सर्जरी करा चुके हैं, जबकि DC टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल Corona से संक्रमित हैं। अय्यर के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant को दिल्ली टीम का नया कप्तान बनाया गया है। पंत ने अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन का विश्वास दर्ज किया है, लेकिन वह महेंद्र सिंह धोनी के सामने कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा। CSK की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के निजी कारणों से टूर्नामेंट से हट जाने के बाद उनकी जगह जेसन बेहरेनडोर्फ को अनुबंधित किया है। दूसरी तरफ दिल्ली टीम के कैगिसो रबादा और एनरिच नोर्त्जे हालांकि मुंबई के दिल्ली टीम के होटल पहुंच चुके हैं, लेकिन वे कम से कम पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के इन दोनों तेज गेंदबाजों ने दिल्ली के पिछली बार फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी। इसे भी पढ़ें - IPL 2021: IPL के इन नियमों में किया गया बदलाव,स्टेडियम से बाहर गई गेंद को बदला जाएगा दिल्ली की टीम के लिए एक बड़ी समस्या पहले मैच में सही एकादश चुनना है, क्योंकि IPL में विजयी शुरुआत करना बहुत जरूरी है। रबादा और नोर्त्जे ने आईपीएल 2020 में आपस में कुल 52 विकेट बांटे थे, इसलिए उनके पहले मैच में बाहर रहने की कमी दिल्ली कैपिटल्स को खलेगी। चेन्नई की टीम में Dhoni के अलावा मोइन अली, केएम आसिफ, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, कृष्णाप्पा गौतम, इमरान ताहिर, रितुराज गायकवाड, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिदी, अंबाती रायडू, चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, मिशेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर और रॉबिन उथप्पा जैसे कई मजबूत खिलाड़ी मौजूद हैं। दूसरी तरफ दिल्ली की टीम में Pant के अलावा रवि चंद्रन अश्विन, आवेश खान, सैम बिलिंग्स, टॉम करेन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमायर, अमित मिश्रा, एनरिच नोर्त्जे, अक्षर पटेल, कैगिसो रबादा, आजिंक्य रहाणे, ईशांत शर्मा, पृथ्वी शॉ, स्टिवन स्मिथ, मार्कस स्टाॅयनिस, क्रिस वोक्स और उमेश यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन से खिलाड़ी एकादश में जगह बनाते हैं। यह स्थिति दोनों टीमों के लिए है। इसे भी पढ़ें - IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में किया बदलाब, हेजलवुड की जगह इस खिलाडी को किया शामिल
Published

और पढ़ें