नई दिल्ली। | बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि यह कहना मुश्किल है कि आईपीएल-14 (IPL-14) के दौरान बायो बबल का कोई उल्लंघन (Bio Bubble Violation) हुआ है। उन्होंने कहा कि बोर्ड को जो रिपोर्ट मिली है, उसमें कहीं भी ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि बायो बबल का उल्लंघन हुआ है।
अहमदाबाद और नई दिल्ली में बायो बबल के अंदर कोरोना (Corona) के कई मामले सामने आने के बाद आईपीएल 2021 (IPL-2021) को स्थगित कर दिया गया है। गांगुली ने कहा, हमें जो रिपोर्ट मिली है, उसके मुताबिक बायो बबल का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। यह कैसे हुआ अभी यह कहना बहुत मुश्किल है। देश में कैसे इतने लोग संक्रमित हो रहे हैं, यह कहना भी बहुत मुश्किल है।
इसे भी पढ़ें – Corona Update : भारतीय महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला कोरोना पॉजिटिव पाई
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि आईपीएल (IPL) के बाकी बचे मैचों के लिए कोई विंडो उपलब्ध है। उन्होंने कहा, आईपीएल (IPL) को यूएई में कराने पर चर्चा की गई थी, लेकिन फरवरी में भारत (India) में कोरोना काफी कम हो गया था। पिछले तीन हफ्तों में कोरोना के मामलों में उछाल आया है, इससे पहले ऐसा कुछ भी नहीं था।
इसे भी पढ़ें – Uttar Pradesh : BSP प्रमुख मायावती के गढ़ में सेंधमारी के संकेत, ये पार्टी खड़ी कर सकती मुसीबत