खेल समाचार

IPL 2022 : तो सबके छक्के छुड़ा देगी लखनऊ की टीम, प्लेयर्स के नाम से ही पसीना...

ByNI Sports Desk,
Share
IPL 2022 : तो सबके छक्के छुड़ा देगी लखनऊ की टीम, प्लेयर्स के नाम से ही पसीना...
नई दिल्ली | IPL 2022 Latest News : को लेकर अभी से रोमांस शुरू हो गया है. इस बार इसलिए भी IPL खास होने वाला है क्योंकि दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद श्रृंखला में शिरकत करेंगी. जाहिर सी बात है कि इन टीमों के पास खिलाड़ी दूसरी टीमों के खिलाड़ियों से ही आएंगे.  जानकारी के अनुसार लखनऊ की जो टीम बनने जा रही है वह किसी के भी छक्के छुड़ाने के लिए काफी होगी. इस बात का पहले से ऐलान कर दिया गया है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी ने एंडी फ्लावर को टीम का हेड कोच और गौतम गंभीर को मेंटर नियुक्त किया है. इसके साथ ही खबर आ रही है कि पंजाब की टीम से अलग होने के बाद केएल राहुल लखनऊ में बतौर कप्तान शामिल होंगे. केएल राहुल के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद से अलग हुए राशिद खान भी इस टीम का हिस्सा होंगे. IPL 2022 Latest News :

टीम भले नई हो, लेकिन खिलाड़ी

IPL 2022 Latest News : यह टीम भले नहीं हो लेकिन इसमें खेलने वाले खिलाड़ी काफी अनुभव रखते हैं. राहुल और राशिद खान के अलावा इस टीम में हार्दिक पांड्या और ईशान में से किसी एक को मौका मिल सकता है. बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. ऐसे में जानकारी मिली है कि लखनऊ की टीम दोनों में से एक खिलाड़ी के लिए बोली लगाएगी. हार्दिक पांड्या जहां अपनी गेंदबाजी पर ध्यान दे रहे हैं. ईशान किशन बीच-बीच में अच्छी पारियां खेल फ्रेंचाइजी को आकर्षित करते रहें हैं. इसे भी पढ़ें - व्यक्तिगत टिप्पणी पर भड़क गईं ‘मिसेज बच्चन’, कहा-मैं शाप देती हूं जल्दी आपके बुरे दिन…

विदेशी खिलाड़ियों में भी दिग्गज

IPL 2022 Latest News : जहां भारतीय खिलाड़ियों से सजी लखनऊ की टीम होगी तो वही कुछ विदेशी दिक्कत खिलाड़ी इसमें तड़का लगाएंगे. बताया गया है कि लखनऊ की टीम किसी भी हालात में बेन स्टोक्स कगिसो रबाडा और स्टीव स्मिथ को लेने का प्रयास करेगी. वहीं भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और यजुवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों पर भी लखनऊ दाव लगाने से पीछे नहीं हटेगी. इसे भी पढ़ें-रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर! रेलवे ने फिर शुरू की ये साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, जानें समय सारणी
Published

और पढ़ें