राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, हैदराबाद को दी मात

हैदराबाद/दिल्ली। आईपीएल (IPL) का मजा रोजाना बढ़ता जा रहा है, आईपीएल के 25वें मैच में मजा और बढ़ गया, हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi Cricket Stadium) में खेले गए मैच में हैदराबाद को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 14 रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है, यानी हैदराबाद का विजय रथ फिर से रुक गया है और मुंबई इंडियंस ने बाजी मार ली है। मुंबई ने टॉस हारा जरूर, लेकिन मैच अपने नाम कर लिया, मुंबई ने हैदराबाद के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन बनकर ऑलआउट हो गई। आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने केवल 4 रन दिए। अर्जुन तेंदुलकर छा गए, मैच मुंबई को जिताया और हैदराबाद को करारी हार थमा दी। टॉस हुआ तो मुंबई हारी लेकिन पहले बल्लेबाजी मुंबई ने की, मुंबई की तरफ से सर्वाधिक 64 रन की पारी कैमरॉन ग्रीन ने खेली।

ये भी पढ़ें- http://कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे अतीक-अशरफ की हत्या के आरोपी

ग्रीन के अलावा तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने 16 गेंद पर 37 रन बनाए। इससे पहले मुंबई की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन (Ishan Kishan) ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए तेजी से 4.4 ओवर में 41 रन जोड़े। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का 6,000 रन पूरा किया। वह टी नटराजन (T Natarajan) की गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए ग्रीन और ईशान किशन ने 46 रन की साझेदारी की, लेकिन किशन अर्धशतक से चूक गए। वह 38 रन बनाकर मार्को यान्सेन की गेंद पर आउट हुए। तीसरा झटका मुंबई को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रुप में लगा जो 7 रन बनाकर आउट हुए। चौथे विकेट के लिए तिलक वर्मा और ग्रीन ने तेजी से 56 रन जोड़े, लेकिन 16 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी खेलने के बाद तिलक भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को कैच दे बैठे। उसके बाद भी मुंबई ने 193 रनों का लक्ष्य रखा।

193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 11 रन के स्कोर पर उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया। पिछले मैच के शतकवीर खिलाड़ी हैरी ब्रूक 9 रन बनाकर आउट हो गए। जल्द ही हैदराबाद को दूसरा झटका लगा, जब राहुल त्रिपाठी 7 रन बनाकर बेहरनडॉर्फ की गेंद पर ईशान किशन को कैच दे बैठे। तीसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और मार्करम ने 46 रन जोड़े, लेकिन 22 रन के निजी स्कोर पर वह ग्रीन की गेंद पर रितिक शौकीन (Hrithik Shokeen) को कैच दे बैठे। जल्द ही अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन 5वें विकेट के लिए क्लासेन और अग्रवाल ने तेजी से 55 रन जोड़े और हैदराबाद को मैच में बनाए रखा। क्लासेन ने 16 गेंद पर 36 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्हें पीयूष चावला ने आउट किया। अंत में हैदराबाद 14 रनों से हार गई। (आईएएनएस)

By NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *