Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बनेंगे टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच

Rajasthan Royals New Head Coach

source- sportstiger.com

Rajasthan Royals New Head Coach: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ अब एक नई जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ अब IPL 2025 में नजर आएंगे. राहुल द्रविड़ अब IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयलस के हेड कोच बन गए है. टीम के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, उनकी फ्रेंचाइजी के साथ डील साइन करने की बातचीत आखिरी चरण में चल रही है.अब राहुल द्रविड़ जल्द ही मुख्य कोच का पद संभालेंगे. वे इस साल के अंत में होने वाले ऑक्शन से पहले खिलाड़ी रिटेंशन जैसे मुद्दों पर टीम के साथ काम करना शुरू करेंगे.

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, द्रविड़ ने हाल ही में फ्रेंचाइजी के साथ एक डील साइन की है. वह आगामी मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में शुरुआती बातचीत की है. द्रविड़ का अंडर-19 के जमाने से ही राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ लंबा वर्क‍िंग र‍िलेशनश‍िप रहा है. टीम इंडिया में द्रविड़ की कोचिंग स्टाफ टीम के मेंबर विक्रम राठौड़ भी रॉयल्स के साथ डील साइन कर सकते हैं. विक्रम राठौड़ टीम इंडिया के बैटिंग कोच थे. कुमार संगकारा 2021 से रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक हैं, वे अपनी भूमिका में बने रहेंगे.

also read: भूल भुलैया 3 की शूटिंग कर रहे रूह बाबा और विद्या बालन की मंजूलिका

द्रविड़ की कोचिंग में वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया

इस साल जून में हुए टी-20 वर्ल्ड कप कप में वे भारतीय टीम के हेड कोच थे. टीम को चैंपियन बनाने के बावजूद उन्होंने अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया था. भारत को हेड कोच के तौर पर टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले द्रविड़ रॉयल्स की टीम के साथ पहले भी अलग-अलग लेकिन बेहद अहम भूमिका में जुड़े रहे हैं. IPL के 2012 और 2013 सीजन में वे टीम के कप्तान थे. इसके अलावा 2014 और 2015 में वे टीम डायरेक्टर और मेंटर भी रहे थे.

नवंबर 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच बने थे

राहुल को नवंबर 2021 में भारत का हेड कोच बनाया गया, तब टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ने फिर सेमीफाइनल खेला. 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया था. फिर द्रविड़ ने भारत को टी-20 में वर्ल्ड चैंपियन बना दिया. 29 जून को भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीता. द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2023 में एशिया कप भी जीत चुकी है. भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।

Exit mobile version