नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकि रह गए है दिल्ली कैपिटल्स के भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। Delhi Capitals ने आज एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। IPL 2021 की शुरुआत नौ अप्रैल से होगी और Delhi Capital को लीग में अपना पहला मैच 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में Chennai Super Kings के खिलाफ खेलना है।
दिल्ली कैपिटल्स ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर Akshar Patel Corona Positive पाए गए हैं। वह 28 मार्च को मुंबई में टीम होटल पहुंचे थे और उस समय उनकी रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी। हालांकि दूसरी बार जब उनका टेस्ट हुआ, तो वह उसमें पॉजिटिव पाए गए हैं। फ्रेंचाइजी ने आगे कहा, वह इस समय आइसोलेशन में है। टीम उनके संपर्क में है और उनकी सुरक्षा सुनिश्वित कर रही है।
‘जैसे को तैसा’ गलवान घाटी से सामने आयी तिरंगा पकड़े भारतीय सेना के जवानों की तस्वीरें, राहुल गांधी ने भी दी प्रतिक्रिया…
हम शीघ्र ही उनके ठीक होने की कामना करते हैं। आईपीएल 2021 की शुरुआत नौ अप्रैल से होगी और Delhi Capitals को लीग में अपना पहला मैच 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में Chennai Super Kings के खिलाफ खेलना है। IPL-13 का फाइनल खेल चुकी दिल्ली की टीम इन दिनों मुम्बई में अभ्यासरत है।