Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

IPL की ब्रांड वैल्यू ने पार किया ₹1 लाख करोड़ का आंकड़ा, CSK की वैल्यू सबसे ज्यादा

IPL brand value

IPL brand value: दुनिया की सबसे पॉपुलर टी-20 क्रिकेट लीग IPL की कुल ब्रांड वैल्यू में इस साल 13% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो अब 12 बिलियन डॉलर (करीब 1.01 लाख करोड़ रुपए) हो गई है। यह जानकारी ब्रांड फाइनेंस की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है।

2023 में पहली बार IPL की ब्रांड वैल्यू ने 10 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया था। पिछले साल यह वैल्यू 10.7 बिलियन डॉलर रही थी। तुलना करें तो 2009 में IPL की ब्रांड वैल्यू केवल 2 बिलियन डॉलर (16,943 करोड़ रुपए) थी।

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी, और तब से लेकर अब तक इसकी लोकप्रियता और आर्थिक प्रभाव में लगातार वृद्धि हुई है।

ब्रांड फाइनेंस 2009 से हर साल IPL की ब्रांड वैल्यू को लेकर रिपोर्ट जारी कर रहा है, और यह ताजा आंकड़े लीग की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता और आर्थिक शक्ति को दर्शाते हैं।

also read: 24 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी

चार टीमों की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा

ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि IPL की चार टीमों-चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ब्रांड वैल्यू भी पहली बार 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा हो गई है।

IPL की 10 टीमों में CSK की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा है। चेन्नई की वैल्यू 52% बढ़कर 1,033 करोड़ रुपए हो गई है।

वहीं ब्रांड वैल्यू के मामले में मुंबई दूसरे नंबर पर है, इसकी वैल्यूएशन 36% बढ़कर 1,008 करोड़ रुपए पहुंच गई है।

RCB 991 करोड़ रुपए (+67%) की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं KKR 923 करोड़ रुपए (+38%) की ब्रांड वैल्यू के साथ चौथे नंबर पर है। इस लिस्ट में SRH पांचवें नंबर पर है। (IPL brand value)

सभी टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद की ब्रांड वैल्यू में सबसे ज्यादा ग्रोथ है। टीम की वैल्यूएशन 76% बढ़कर 719 करोड़ रुपए हो गई है। यह लीग के बढ़ते इंटरनेशनल इंफ्लूएंस और फाइनेंशियल अचीवमेंट को दर्शाता है।

गुजरात टाइटंस की ब्रांड वैल्यू सबसे कम 5% बढ़ी

वहीं राजस्थान रॉयल्स की ब्रांड वैल्यू 30%, दिल्ली कैपिटल्स की 24%, पंजाब किंग्स की 49% और लखनऊ सुपर जायंट्स की 29% बढ़ी है। गुजरात टाइटंस की ब्रांड वैल्यू सबसे कम 5% ही बढ़ी है।

ब्रांड फाइनेंस के मुताबिक, टॉप-5 IPL टीमों में एक्सपेंशन यानी विस्तार की काफी संभावनाएं हैं। इन टीमों में पॉपुलर फुटबॉल लीग- इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL), ला लीगा, बुंडेसलीगा, सीरी ए और लीग-1 की टॉप 5 टीमों के लेवल तक अपनी ब्रांड वैल्यू बढ़ाने की क्षमता है।

IPL में भारत में 1.25 मिलियन रोजगार

ब्रांड फाइनेंस के एनालिसिस के मुताबिक, स्पोर्ट्स कॉमर्स में IPL के प्रभाव पर जोर दिया गया है। IPL भारत में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट सेक्टर्स में 1.25 मिलियन रोजगार के अवसर पैदा करता है, जबकि इसका प्रभाव UAE, सऊदी अरब, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के मार्केट्स तक फैला है।

क्या होती है ब्रांड वैल्यू?

ब्रांड वैल्यू किसी लीग के पूरे इकोसिस्टम की वैल्यू होती है। किसी टूर्नामेंट की ब्रांड वैल्यू उसके ब्रॉडकास्टिंग राइट्स, रेवेन्यू, मैदान में आने वाले दर्शक, स्पॉन्सर, टाइटल राइट्स, टीवी और ऑनलाइन दर्शक, खिलाड़ियों की कीमत, टीमों की कीमत और विज्ञापनों से तय होती है।

IPL की ब्रांड वैल्यू 2024 में 1.01 लाख करोड़ रुपए रही। यानी किसी को अगर IPL का मालिक बनना है तो उसे BCCI को 1.01 लाख करोड़ रुपए देने होंगे।

Exit mobile version