खेल समाचार

आईएसएल-7 : गोवा के खिलाफ बेंगलुरू की नजरें 3 अंक पर

ByNI Sports Desk,
Share
आईएसएल-7 : गोवा के खिलाफ बेंगलुरू की नजरें 3 अंक पर
फातोर्दा (गोवा)। हीरो इंडियन सुपर (आईएसएल) के सातवें सीजन में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी के पास अब लीग चरण में दो ही मैच बचे हैं और ये दोनों मैच उसके लिए डू और डाई जैसा होने वाला है। टीम टॉप-4 में पहुंचने से अभी पांच अंक दूर है। बेंगलुरू को प्लेआफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे और साथ ही उसे ये भी देखना होगा कि प्लेऑफ की अन्य दावेदार टीमें अंक गंवाए। बेंगलुरू अब आज (रविवार) फातोर्दा में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एफसी गोवा के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर तैयार है। बेंगलुरू के लिए गोवा से भिड़ना आसान नहीं होगा। गोवा ने अपने 26 गोलों में से 16 गोल दूसरे हाफ में किए हैं। गोवा ने साथ ही अंतिम 15 मिनट में सबसे ज्यादा 10 गोल किए हैं। दूसरी तरफ, एफसी गोवा ने लगातार छह ड्रॉ खेलने के बाद अपने पिछले मैच में ओडिशा के खिलाफ जीत हासिल की है। गोवा प्लेआफ की रेस में बनी हुई है। गोवा के हैदराबाद और नॉर्थईस्ट युनाइटेड से जितने ही अंक है और तीनों के अभी दो-दो मैच बचे हैं। गोवा हालांकि सात मैचों में क्लीन शीट हासिल नहीं कर पाई है और बेंगलुरू के खिलाफ हार से वह प्लेआफ की रेस से बाहर हो सकती है।
Published

और पढ़ें