Virat Kohli IPL 2025: क्रिकेट में या बाहर क्रिकेट के बादशाह विराट कोहली की चर्चा हमेशा ही होती रहती है. इसमें कोई संदेह नहीं कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली ही किंग ऑफ क्रिकेट है. धोनी के बाद केवल कोहली की ही चर्चाएं है.
हाल ही में जेद्दा में IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हुए है. IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कोहली को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था.
अभीतक फाफ डु प्लेसिस RCB की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन IPL 2025 मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है.
तो अब सवाल यह उठता है कि विराट कोहली के अलावा क्या कोई RCB की कप्तानी कर सकता है. कोहली भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके है. तो कोहली से बेहतर कोई भी RCB की कप्तानी नहीं कर सकता है.
आजतक कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़े है. यहां तक कि मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड ध्वस्त किया है. लेकिन किंग कोहली महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएं है.
also read: Exercise: सर्दियों में एक्सरसाइज करने में आता है आलस, तो अपनाएं ये टिप्स
विराट नहीं तो कौन…
कोहली के करीबी दोस्त और RCB में उनके साथी खिलाड़ी रह चुके एबी डीविलियर्स ने कहा है कि मौजूदा स्क्वाड को देखते हुए आईपीएल 2025 में विराट कोहली एक बार फिर RCB की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
गौरतलब है कि विराट कोहली ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की पुष्टि की थी। (Virat Kohli IPL 2025)
इसके बाद फाफ डु प्लेसिस को टीम का नया कप्तान बनाया गया, लेकिन अब खबरें हैं कि आईपीएल 2025 में फाफ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। ऐसे में आरसीबी की कप्तानी को लेकर चर्चा फिर से तेज हो गई है।
धोनी का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे कोहली
विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 143 मैचों में RCB की कप्तानी की, जिनमें से टीम 66 मौकों पर विजयी रही.
वो 100 से अधिक मैचों में बेंगलुरु टीम की कप्तानी करने वाले अब तक अकेले खिलाड़ी हैं. RCB के कप्तान के रूप में उनका जीत प्रतिशत 46.15 है.
दूसरी ओर एमएस धोनी ने साल 2008 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली थी.
2023 में कप्तानी छोड़ने से पहले एमएस धोनी ने रिकॉर्ड 235 मैचों में CSK को लीड किया था. धोनी की कप्तानी में चेन्नई पांच बार IPL चैंपियन बनी और उन्होंने 235 मैचों में कप्तानी करते हुए 142 मौकों पर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
साफ तौर पर कहें तो कोहली के लिए कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा IPL मैच जीतने का रिकॉर्ड तोड़ना लगभग असंभव है, वहीं उनके लिए सबसे कप्तान के तौर पर सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड कायम कर पाना भी बहुत मुश्किल काम प्रतीत होता है.