खेल समाचार

IWC Controversy Dipti : विवादित रनआउट पर दी सफाई, कहा- पहले कई बार दी थी चेतावनी...

ByNI Sports Desk,
Share
IWC Controversy Dipti : विवादित रनआउट पर दी सफाई, कहा- पहले कई बार दी थी चेतावनी...
नई दिल्ली | IWC Controversy Dipti : बीते दिनों में भारतीय महिला क्रिकेट की एक खिलाड़ी दीप्ति शर्मा खासा चर्चाओं में है. दऱअसल, भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा एक मैच में किए गए रनआउट को लेकर सोशल मीडिया में ट्रोल की जा रही हैं. हालांकि उन्होंने इस संबंध में साफ तौर पर कहा है कि हमारी टीम ने ऐसा करने के पहले कई बार चार्ली डीन को आगाह किया था. इसके बाद भी वो लगातार गेंद फेंके जाने के पहली ही क्रीज छोड़ दे रही थीं. बता दें कि तीसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार्ली डीन को रन आउट करने को लेकर काफी विवाद हो रहा है. इसपर अब दीप्ति ने खुलकर अपनी बात रखी है. IWC Controversy Dipti : दीप्ति ने नॉन स्ट्राइक छोर पर गेंदबाजी करने से पहले आगे निकल गई डीन को रन आउट किया जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा. चार्ली डीन तब 47 रन पर खेल रही थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी. यह रन आउट खेल के नियमों के अनुसार था लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी इससे खुश नहीं थे. दीप्ति के इस तरीके ने एक बार फिर से खेल भावना को लेकर बहस शुरू कर दी. दीप्ति ने इंग्लैंड से यहां पहुंचने के बाद कहा कि यह हमारी योजना थी क्योंकि वो बार बार ऐसा कर रही थी हम पहले ही उसे चेतावनी दे चुके थे. हमने नियमों और दिशानिर्देशों के मुताबिक अपना काम किया. Must Read : नगरीय निकाय चुनाव में दिखे अजब गजब के रंग IWC Controversy Dipti : नियमों की बात करें तो रन आउट के इस तरीके को फिलहाल ‘अनुचित तरीके’ में रखा गया है लेकिन अगले महीने से लागू होने वाले आईसीसी खेल के नियमों में इसे ‘रन आउट’ की श्रेणी में कर दिया जाएगा. दीप्ति ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने डीन को आउट करने से पहले अंपायर को भी उनके बार-बार क्रीज से बाहर निकलने के बारे में बताया था. उन्होंने कहा कि अंपायर को बोला था हम लोगों ने, फिर भी वह बाहर निकल रही थी. ऐसे में हम लोग कुछ नहीं कर सकते थे. 25 साल की दीप्ति ने कहा कि टीम झूलन गोस्वामी को जीत के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई देना चाहती थी. झूलन गोस्वामी का यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था. Must Read : नवरात्रि की शुभकामनाएं देने के बाद शोकसभा के लिए भारत के बाहर गए पीएम मोदी…
Published

और पढ़ें