Jasprit Bumrah ICC Test Cricketer of the Year: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के वार्षिक अवॉर्ड्स में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। साल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
2024 में बुमराह का शानदार प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह के लिए पिछला साल टेस्ट क्रिकेट में बेहद सफल रहा। उन्होंने घरेलू और विदेशी दोनों परिस्थितियों में शानदार गेंदबाजी की। पीठ की चोट से उबरने के बाद 2023 के अंत में टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले बुमराह ने 2024 में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
कुल टेस्ट मैच: 13
विकेट: 71
औसत: 14.92
बुमराह ने इंग्लैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। खास बात यह है कि बुमराह साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।बुमराह एक कैलेंडर ईयर में 70+ टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने किया था। हालांकि, इतनी कम औसत से यह रिकॉर्ड बनाने वाले बुमराह पहले गेंदबाज हैं।
बुमराह ने दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह
बुमराह आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीतने वाले सिर्फ छठे भारतीय हैं। उनसे पहले राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली यह खिताब जीत चुके हैं। लेकिन इनमें से कोई भी तेज गेंदबाज नहीं रहा, जिससे बुमराह ने एक नया इतिहास रच दिया है।
read more: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस टीम से वॉर्म-अप मैच खेलेगी टीम इंडिया, सबसे बड़ा दुश्मन!
बुमराह ने जताई खुशी
बुमराह ने आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने के बाद कहा, “यह फॉर्मेट मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था। पिछले साल मैंने बहुत कुछ सीखा और टीम को महत्वपूर्ण मैच जिताने में योगदान दिया। वाइजैग में ओली पोप का विकेट मेरे लिए सबसे खास रहा, क्योंकि उसने मैच का रुख बदल दिया। इस अवॉर्ड को पाकर मैं बहुत खुश हूं।
read more: IPL 2025 से पहले ही MS धोनी ने दिखाया बाहुबली अवतार, MSD का युग आया…