Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कश्यप, बिष्ट, रावल को पहली बार भारतीय महिला टीम में जगह

नई दिल्ली। तेज गेंदबाज अरुंधती रेड्डी को वेस्टइंडीज के ख़िलाफ होने वाली टी20 (T20) और वनडे सीरीज (ODI Series) से बाहर कर दिया गया है। भारतीय टीम (Indian Team) ने इस सीरीज के लिए नंदिनी कश्यप और राघवी बिष्ट को पहली बार अपनी टी20 टीम में शामिल किया है। साथ ही प्रतिका रावल और तनुजा कंवर को वनडे टीम में शामिल किया गया है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थीं। इस सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। अक्टूबर में हुए टी20 विश्व कप खेलने वाली डी हेमलता को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि प्रिया मिश्रा, उमा छेत्री, साइमा ठाकोर, मिन्नू मनी और तितास साधु को टीम में शामिल किया गया है। रेड्डी के अलावा राधा यादव को भी वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के ख़िलाफ वनडे सीरीज में भारत की तरफ से सबसे अधिक विकेट लिए थे।

इस बीच यास्तिका भाटिया, श्रेयंका पाटिल और प्रिया पुनिया चोट के कारण इस सीरीज के लिए अनुपलब्ध हैं। रेड्डी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं। इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप में चार मैचों में उन्होंने सात विकेट लिए थे।ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने केवल तीसरा वनडे खेला, जहां उन्होंने मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को तोड़ते हुए 26 रन देकर 4 विकेट लिए। ईएसपीएन क्रिकइंफो समझता है कि रेड्डी को मौजूदा घरेलू सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया है, जहां वह हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करती हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज कश्यप (21) इस साल सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में उत्तराखंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं।

कुल मिलाकर वह इस टूर्नामेंट में तीसरी सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहीं। उन्होंने सात पारियों में 247 रन बनाए थे, जिसमें पुडुचेरी के ख़िलाफ नाबाद 117 रन की पारी भी शामिल है। उनकी घरेलू टीम की साथी बिष्ट (20 वर्ष) ने मकाय में अगस्त में ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ इंडिया ए की वनडे श्रृंखला के दौरान लगातार तीन अर्धशतक बनाकर प्रभाव छोड़ा था, जिसमें तीसरे एक दिवसीय मैच में 53 रनों की मैच विजयी पारी भी शामिल थी। सीनियर महिला टी20 चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने 51 गेंदों में 71 रन बनाकर अपनी टीम को ख़िताब दिलाने में मदद की।

Also Read : ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ देश की जरूरत: चिराग पासवान

रावल (24 वर्ष) पहली बार 2021 में तब सुर्खियों में आईं थीं, जब उन्होंने 155 गेंदों में नाबाद 161 रन बनाकर दिल्ली को घरेलू वनडे प्रतियोगिता के नॉकआउट में पहुंचाया था। इस साल की शुरुआत में वह अंडर-23 वनडे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दिल्ली की टीम का हिस्सा थीं, जहां वह सात पारियों में 411 रन के साथ टूर्नामेंट की दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। बाएं हाथ की स्पिनर कंवर (26 वर्ष) ने भारत के लिए चार टी20 मैच खेले हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इंडिया ए सीरीज़ का भी हिस्सा थीं। सीरीज की शुरुआत टी20 मैचों से होगी, जो 15 दिसंबर से नवी मुंबई में होंगे। इसके बाद टीमें क्रमशः 22, 24 और 27 दिसंबर को वड़ोदरा में वनडे खेलेंगी।

टी 20 टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, नंदिनी कश्यप, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, राघवी बिष्ट, रेणुका ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मनि , राधा यादव

वनडे टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मनि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर

Exit mobile version