खेल समाचार

Kieron Pollard ने टी20 क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड, 10 हजार रन और 300 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने

Byदिनेश सैनी,
Share
Kieron Pollard ने टी20 क्रिकेट में बनाया रिकॉर्ड, 10 हजार रन और 300 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने
नई दिल्ली | Kieron Pollard T20 Cricket Record: IPL में मुंबई इंडियंस और वर्ल्ड क्रिकेट में वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन और 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए किरॉन पोलार्ड ने पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल को आउट कर टी20 क्रिकेट में ये मुकाम हासिल किया है। पंजाब के कप्तान केएल राहुल को आउट कर पाया मुकाम Kieron Pollard T20 Cricket Record: IPL 2021 का 42वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच अबु धाबी में खेला गया। इस मैच से पहले किरॉन पोलार्ड के नाम टी20 क्रिकेट में 298 विकेट थे। लेकिन मैच में उन्होंने जैसे ही पंजाब के कप्तान केएल राहुल को आउट किया तो वे टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने वाले खिलाड़ी भी बन गए। ये भी पढ़ें :-पंजाब के सियासी दंगल में दिल्ली सीएम Kejriwal भी लड़ाएंगे पेच, आज जाएंगे Punjab, कर सकते हैं CM चेहरे की घोषणा ये खिलाड़ी भी हासिल कर चुके हैं 300 विकेट का मुकाम Kieron Pollard से पहले वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर, सुनील नरेन, लासिथ मलिंगा, राशिद खान, शाकिब अल हसन, सोहेल तनवीर, वाहब रियाज, शाहिद अफरीदी और आंद्रे रसेल भी टी20 क्रिकेट में 300 विकेट ले चुके हैं। ये भी पढ़ें :- देश में अब 7 से 11 साल तक के बच्चों पर कोरोना टीके के परीक्षण की अनुमति, वैक्सीन का नाम होगा Covovax मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया आईपीएल 2021 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से धो दिया है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। पंजाब की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन बनाए। मुंबई की ओर से पोलार्ड और बुमराह ने दो-दो विकेट लिए जबकि क्रुणाल और चाहर को एक-एक विकेट मिला।
Published

और पढ़ें