खेल समाचार

KKR के कप्तान 'इयोन मोर्गन' ने जीत के लिए वेंकटेश अय्यर नहीं इसे बताया 'सुपरस्टार'

Share
KKR के कप्तान 'इयोन मोर्गन' ने जीत के लिए वेंकटेश अय्यर नहीं इसे बताया 'सुपरस्टार'
अबुधाबी | IPL 2021 KKR MI : अचानक से ऐसा भी क्या हो गया है कि मुंबई इंडियंस जैसी टीम को KKR ने ऐसे हराया कि जैसे वो किसी लोकल टीम से खेल रही हो. मुंबई की बॉलिंग को देख कर लग ही नहीं रहा था ये IPL की सबसे मजबूत बॉलिंग टीम है. अब मैच जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम के गेंदबाजों को ‘सुपरस्टार’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले दो मैचों में उनके बेजोड़ प्रदर्शन से उनके सलामी बल्लेबाज खुलकर खेल पाये. KKR ने IPL के फिर से शुरू होने के बाद से अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को केवल 92 रन पर रोक दिया था और फिर मुंबई इंडियन्स को भी 155 रन ही बनाने दिये थे. IPL 2021 KKR MI :

पूरी टीम ने मिलकर लिखी कहानी

IPL 2021 KKR MI : सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने पहले मैच में 41 और दूसरे मैच में 53 रन की उपयोगी पारियां खेली. इसी की बदौलत KKR मुंबई को सात विकेट से हराकर अंकतालिका में शीर्ष चार में पहुंच गया. मोर्गन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी एक खिलाड़ी ने टीम का परिदृश्य बदला है. मेरा मानना है कि पिछले दो मैचों में हमारे सुपरस्टार गेंदबाज रहे. उन्होंने यहां और अबुधाबी में बल्लेबाजी के लिये अनुकूल विकेटों पर वास्तव में शानदार गेंदबाजी की. इसे भी पढें- पर्यटक वीजा पर केन्या की यात्रा कर सकते हैं भारतीय, यात्रियों के लिए फिर से खोली गई सीमाएं

अय्यर की जमकर की तारीफ

IPL 2021 KKR MI : मोर्गन ने कहा कि मेरा मानना है शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर की हमारी सलामी जोड़ी को अपना नैसर्गिक खेल खेलने की छूट मिली. मोर्गन ने अय्यर की प्रभावशाली बल्लेबाजी के लिये भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वेंकटेश ने आज ऐसी पारी खेली जिसको आप 50 IPL मैच खेलने वाले खिलाड़ी के समकक्ष रख सकते हो. उसने जिस तरह बल्लेबाजी की वह वास्तव में शानदार है. वह शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के लिये बेहद प्रभावशाली है. इसे भी पढें-Vicky Kaushal ने जारी किया ‘सरदार उधम’ को पोस्टर, जानें कब होगी रिलीज
Published

और पढ़ें