खेल समाचार

केएल राहुल अभी भी ठीक नहीं, अब इलाज के लिए BCCI भेज रहा है जर्मनी...

ByNI Desk,
Share
केएल राहुल अभी भी ठीक नहीं, अब इलाज के लिए BCCI भेज रहा है जर्मनी...
मुंबई | KL Rahul BCCI Cricket : दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ खेली जाने वाली श्रृंखला के ठीक पहले बतौर कप्तान चुने गए के एल राहुल चोटिल हो गए थे. इसके बाद वो पूरी श्रंखला से बाहर हो गए थे. अब बताया जा रहा है कि बल्लेबाज़ केएल राहुल ग्रोइन की चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गये हैं. क्रिकबज़ ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है. क्रिकबज़ की एक खबर के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल को ग्रोइन की चोट के इलाज के लिये जर्मनी भेजने का फैसला किया है. इस वजह से वह इंग्लैंड दौरे में शामिल नहीं हो सकेंगे, जहां भारत को सात मुकाबले खेलने हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं रहेंगे उपलब्ध

KL Rahul BCCI Cricket : BCCI सचिव जय शाह ने क्रिकबज़ से कहा कि ये सूचना सही है. बोर्ड उनके स्वास्थ्य पर काम कर रहा है और वह जल्द ही जर्मनी जाएंगे. राहुल इस माह के अंत तक या जुलाई की शुरुआत में जर्मनी के लिये उड़ान भर सकते हैं. जर्मनी में इलाज करवाने का अर्थ है कि राहुल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, जहां टीम को एक टेस्ट मैच (1-5 जुलाई) और छह सीमित ओवर मुकाबले खेलने हैं. तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मुकाबलों सहित सात मैचों की सीरीज़ में राहुल को उपकप्तान चुना गया था, लेकिन अब भारतीय चयनकर्ताओं को रोहित शर्मा के डिप्टी के लिये नया नाम चुनना होगा. इसे भी पढें- कश्मीर में ईंधन कमी की उड़ी अफवाह, पेट्रोल पंप पर वाहनों की कतारें के साथ हाथापाई भी…

आज एक जत्था इंग्लैंड के लिए हुआ रवाना

KL Rahul BCCI Cricket : गुरुवार सुबह भारतीय टीम का एक जत्था एजबैस्टन टेस्ट के लिये इंग्लैंड रवाना हो गया, जिसमें राहुल शामिल नहीं थे. बता दें कि राहुल ने इस साल फरवरी के बाद से एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है, हालांकि उन्होंने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी की थी. इसमें उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयन समीति ने उन्हें बतौर कप्तान चुना था. हालांकि वो एक भी मुकाबले में खेल नहीं पाए. इसे भी पढें-‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ बिहार में आग, हिंसक पदर्शन के दौरान ट्रेनों में भी लगाई आग…
Published

और पढ़ें