IND vs NZ Series : Captain KL Rahul | T20 वर्ल्ड कप में भारत के शर्मनाक प्रदर्शन ने लाखों भारतीय फैंस का दिल तोडा हैं। अब कही न कही सभी लोगों ने और टीम मैनेजमेंट ने यह मान लिया है की इस साल का वर्ल्ड कप में उनकी ट्रॉफी जीतने के दरवाजे चारों तरफ से बंद हो गए हैं। ऐसे में अब BCCI ने टीम के आगे के सफर की तरफ देखना शुरू कर दिया हैं।
वर्ल्ड कप के ठीक बाद भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को जयपुर में खेला जाना हैं। और अब उसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली आखिरी बार T20 में कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।
Captain KL Rahul : ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर आ रही हैं, रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे तो उनकी जगह लोकेश राहुल को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता हैं। काफी लम्बे समय से रोहित लगातार क्रिकेट खेल रहे है जिसके चलते उन्हें एक ब्रेक की जरूरत हैं। ऐसे राहुल एक अच्छा ऑप्शन हैं, और अगर टीम मैनेजमेंट लंबे समय के लिए सोच रही है राहुल एक अच्छा विकल्प हैं।
इसे भी पढ़ें- ED द्वारा देशमुख की गिरफ्तारी पर आया NCP नेता नवाब मलिक का रिएकशन, कहा-राजनीति से प्रेरित है कार्रवाई …
विराट कोहली ने इसलिए छोड़ी कप्तानी
विराट लंबे समय से टीम की बागड़ोर संभाले हुए थे। उनका कहना है की वह अपना थोड़ा वजन शेयर करना चाहते हैं। जिसके कहते उन्होंने टी20 से कप्तनी छोड़ने का फैसला लिया। या फिर दूसरे शब्दो में हम यह भी कह सकते हैं पिछले लंबे अंतराल से उनका बल्ला खामोश है जिसके दबाब के चलते उन्होंने यह फैसला लिया।