खेल समाचार

IPL 2021 : 2016 के बाद RCB ने की टॉप-2 पहुंचने की तैयारी, जानिए क्या है समीकरण और कितना है चांस

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
IPL 2021 : 2016 के बाद RCB ने की टॉप-2 पहुंचने की तैयारी, जानिए क्या है समीकरण और कितना है चांस
RCB finish in TOP-2 | आज आईपीएल 2021 एक और बड़ा मुकाबला हैं। जहां आरसीबी के पास पाने को सब कुछ है और वही SRH के पास खोने को कुछ नहीं हैं। विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस बेहद शानदार प्रदर्शन किया हैं। RCB 16 अंको के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब उनकी निगाहें होंगी टॉप-2 में फिनिश करने पर होगी। अभी उनके पास दो मुकाबले है अगर वो दोनों जीत लेती है तो पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह बना सकती हैं। इसे भी पढ़ें-  त्रिपुरा: विधायक आशीष दास ने सिर मुंडवाकर पार्टी छोड़ने का किया ऐलान, कहा- देश की कमान होगी ‘ममता बनर्जी’ के हाथ क्या है पुरा समीकरण इससे पहले जब SRH और RCB आपस में टकराई थी वह मुकबला भारत में हुआ था। और इस मैच में बैंगलोर ने जीत अर्जित की थी। अगर चेन्नई अपना अगला मैच पंजाब से हार जाती है तो RCB पास सबसे सरल मौका है क्योंकि अभी चेन्नई के 18 पॉइंट्स है और बैंगलोर अपने दोनों मुकाबले जीत लेती है तो उसके 20 पॉइंट्स हो जाएंगे। दूसरे समीकरण में दिल्ली कैपिटल्स के अभी 20 पॉइंट्स है और उसका अगला मैच RCB से ही है ऐसे में बैंगलोर आज वाला मैच जो की हैदराबाद के साथ है और अगला मैच जो दिल्ली के साथ वो अच्छे अंतर से जीत जाती है तो बैंगलोर की नेट रन रेट अच्छी हो जाएगी। इसे भी पढ़ें-  मैं पल दो पल का साथी हूं..एमएस धोनी ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की, देखें वीडियो RCB finish in TOP-2 : ऐसे में बैंगलोर और दिल्ली दोनों के अंक समान होंगे और नेट रनरेट अच्छी होने की वजह से RCB टॉप-2 में प्रवेश कर जाएगी। UAE लेग के पहले मैच में RCB कोलकाता से सामने 92 रन पर ऑलआउट हो गयी और KKR ने वो मुकाबला आसानी से जीत लिया था। जिसकी वजह से RCB की नेट रनरेट इतनी ख़राब हो गयी। और अब RCB को इसे सही करना है तो बाकी बचे 2 मैचों में अपना पूरा जोर लगाना होगा। [web_stories title="true" excerpt="false" author="false" date="false" archive_link="true" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="1" number_of_stories="20" order="DESC" orderby="post_title" view="circles" /]
Published

और पढ़ें