नई दिल्ली | Virat Kohli’s Last Match : T20 वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए यह आखरी कप्तानी वाला मैच है. विराट कोहली ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारतीय टीम की t20 में अगुवाई नहीं करेंगे. बतौर कप्तान आखिरी मैच खेलने वाले विराट कोहली ने टॉस के बाद इसे काफी स्पेशल मोमेंट बताया. विराट कोहली ने कहा कि भारतीय टीम के लिए कप्तानी करना एक गर्व वाली बात थी और मैंने अपना शत-प्रतिशत दिया. बातों बातों में विराट कोहली ने आने वाले दिनों में t20 क्रिकेट की कमान सौंपी जाने पर भी संकेत दिया.
रोहित शर्मा का लिया नाम
Virat Kohli’s Last Match : विराट कोहली ने टॉस के बाद कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई थी उसे पूरा करने में मैंने पूरा योगदान दिया. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि मैं आने वाले खिलाड़ियों और दूसरे खिलाड़ियों के लिए जगह बनाऊं. विराट कोहली ने कहा कि अब यह आने वाले और अगले कप्तान की जिम्मेवारी है कि वह टीम को आगे लेकर जाएं. विराट कोहली ने कहा कि रोहित शर्मा भी यहां है जो काफी अनुभव ले चुके हैं. कोहली ने कहा कि रोहित काफी समय से सब चीजों को देख रहे हैं उनके साथ दूसरे भी कई लीडर्स हैं जो भारतीय क्रिकेट को काफी ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Semi-Final के पहले Eng को लगा बड़ा झटका, ये धाक्कड़ खिलाड़ी हुआ World Cup से बाहर….
सबसे आगे है रोहित शर्मा का नाम
Virat Kohli’s Last Match : T20 वर्ल्ड कप में कप्तानी छोड़ने के निर्णय के बाद सबसे आगे रोहित शर्मा का नाम रहा है. उम्मीद की जा रही है कि वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद बीसीसीआई की ओर से नए कप्तान की घोषणा की जा सकती है. हालांकि नए कप्तान के नाम के लिए रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल का भी नाम सामने आ रहा है. ऐसे में विराट कोहली के दिए गए संकेत की मानें तो आने वाले समय में हिटमैन ही भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. खबर यहां तक आई है कि टी-20 के साथ ही वनडे की कप्तानी भी रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है. हालांकि टेस्ट मैच की कप्तानी विराट कोहली ही करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से हो सकता है शुरू, आगामी चुनावों को लेकर होगा काफी महत्वपूर्ण