खेल समाचार

Ind VS SA : निर्णाय टेस्ट में कोहली खेलेंगे लेकिन ये खिलाड़ी नहीं होगा टीम का हिस्सा...

ByNI Desk,
Share
Ind VS SA : निर्णाय टेस्ट में कोहली खेलेंगे लेकिन ये खिलाड़ी नहीं होगा टीम का हिस्सा...
केपटाउन | Virat Kohli Test SA : भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच श्रृंखला का अंतिम औऱ निर्णायक मैच केपटाउन में खेला जाएगा. इस मैच की पूर्व संध्या में भारतीय टीम के लिए एक राहत वाली खबर आई है. भारतीय कप्तान विराट कोहली फिट ने सोमवार को कहा है कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट के लिए टीम में वापसी करेंगे क्योंकि वह ‘बिलकुल फिट’ हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मंगलवार से शुरू हो रहे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे.

मांसपेशियों की चोट के कारण बाहर हुए सिराज

Virat Kohli Test SA : पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहने वाले कोहली ने रविवार को न्यूलैंड्स में बाकी टीम के साथ अभ्यास किया. इस दौरान वे असहज नहीं दिखे और आगे झुककर ड्राइव खेल रहे थे.कोहली ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के पहले इस बात की पुष्टि की और कहा कि मैं बिलकुल फिट हूं और अंतिम मुकाबले में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हूं. कोहली ने कहा कि जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में भारत की सात विकेट की हार के दौरान चोटिल हुए सिराज तीसरे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेलेंगे. बता दें कि सिराज की पैर की मांसपेशियों में चोट है जिस कारण वे इस मैच से बाहर हो गए हैं. इसे भी पढें -Corona Crisis के बीच लोग बिना कंडोम के कर रहे हैं SEX, दुनिया के सबसे बड़ी कंडोम निर्माता कंपनी का दावा…

बड़े मुकाबलों में आप रिस्क नहीं लेना चाहते

Virat Kohli Test SA : विराट ने कहा कि सिराज पैर की मांसेपेशियों की चोट से उबर रहा है जो उसे पिछले मैच में लगी थी. वर्तमान में मुझे नहीं लगता कि वह तीसरे टेस्ट में मैदान पर उतरने के लिए मैच फिट है. भारतीय कप्तान ने कहा कि आप बेशक ऐसे खिलाड़ी के साथ जोखिम नहीं ले सकते जो तेज गेंदबाज के रूप में 110 प्रतिशत फिट नहीं है और हमें पता है कि छोटी-मोटी चोट कितनी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि यह बढ़कर बड़ी चोट बन सकती है. हालांकि उन्होंनेस ये साफ नहीं किया कि तीसरे टेस्ट में इशांत शर्मा को उमेश यादव पर तरजीह मिलेगी या नहीं. इसे भी पढें - काशी के बाबा काल भैरव ने पहली बार पहनी पुलिस की वर्दी, नया रूप देखने मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
Published

और पढ़ें