नई दिल्ली | Kohli ICC T20 Ranking : क्रिकेट में इन दिनों भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का दिन अच्छा नहीं चल रहा है. कप्तानी छोड़ कर बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी कप्तानी नहीं करेंगे. लेकिन इसके बाद भी विराट कोहली का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग के अनुसार विराट कोहली को आठवां स्थान प्राप्त हुआ है. बता दें कि इसके पहले विराट कोहली चौथे स्थान पर थे लेकिन वर्ल्ड कप में कोहली की ज्यादा बल्लेबाजी नहीं आने के कारण और टीम के पूरे प्रदर्शन के कारण उन्हें आईसीसी t20 रैंकिंग में काफी नुकसान उठाना पड़ा है. T20 वर्ल्ड कप के 3 मैचों में विराट कोहली मात्र 68 रन ही जोड़ पाए थे.
After a strong #T20WorldCup campaign, Aiden Markram continues his climb 🧗♂️
Plenty of movement in the @MRFWorldwide T20I player rankings 👉 https://t.co/vJD0IY4JPU pic.twitter.com/Y7tTwgdvPM
— ICC (@ICC) November 10, 2021
केएल राहुल का बढ़ा कद
Kohli ICC T20 Ranking : विराट कोहली की रैंकिंग खराब होने के साथ ही के एल राहुल के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है. राहुल अब आईसीसी की ताजा रैंकिंग में आठवें स्थान से पांचवें स्थान पर आ गए हैं. केएल राहुल t20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान भी हासिल किया. केएल राहुल ने 2021 t20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 194 रन बनाये हैं. यहीं कारण उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है और 727 रेटिंग अंक के साथ में वे पांचवे स्थान पर आ गए हैं.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan : बस और ट्रेलर की भिड़ंत से दर्दनाक हादसा, 12 यात्री जिंदा जले…
बाबर एक बार फिर बादशाह
Kohli ICC T20 Ranking : आइसीसी की ताजा रैंकिंग में एक बार फिर से पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कप्तान बाबर आजम की बादशाहत कायम है. इस वर्ल्ड कप में किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा बनाया गया रन बाबर आजम के ही हैं. बाबर ने 5 मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर अभी भी इंग्लैंड के डेविड मलान है. इसका मतलब यह है कि नई रैंकिंग में भी नंबर एक और 2 के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें-बिग बॉस 15: अफसाना खान ने खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए चाकू का इस्तेमाल करने पर सलमान खान के शो से बाहर कर दिया..