nayaindia Rishabh Pant Knee Surgery Was Successful पंत के घुटने की सर्जरी सफल रही
खेल समाचार

पंत के घुटने की सर्जरी सफल रही

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। भारतीय विकेट कीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मुंबई के एक अस्पताल में हुई घुटने की सर्जरी सफल रही। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। पंत पिछले सप्ताह भीषण कार दुर्घटना में से चमत्कारिक रूप से बच गए थे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ऋषभ पंत की घुटने की ‘लिगामेंट (Ligament)’ की सर्जरी (Surgery) शुक्रवार को की गयी। यह सर्जरी सफल रही। वह चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे। 

यह सर्जरी मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (Kokilaben Dhirubhai Ambani Hospital) में ‘सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन’ के प्रमुख और ‘आर्थ्रोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस’ के निदेशक डॉ परदीवाला (Dr Pardiwala) की देखरेख में हुई। पंत को देहरादून से एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) द्वारा मुंबई ले जाया गया क्योंकि वह आम विमान से उड़ान भरने की स्थिति में नहीं थे। पंत 30 दिसंबर को हुई कार दुर्घटना (Car Accident) में बाल बाल बच गए। दिल्ली से रुड़की जाते समय उनकी कार एनएच 58 पर डिवाइडर से टकरा गई थी। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें