अबू धाबी। आईपीएल की पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने लीग के 13वें सीजन में अपने स्टार ऑफ स्पिनर को सुनील नरेन की गेंदबाजी एक्शन की शिकायत किए जाने पर हैरानी जताई है।
आईपीएल-13 में शनिवार को शेख जाएद स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में नरेन की गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी। केकेआर ने इस मैच में दो रन से जीत दर्ज की थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बयान में कहा, फ्रेंचाइजी के लिए यह हैरानी भरा है। नरेन 2012 से अब तक 115 आईपीएल मैच और 2015 से अब तक 65 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। पिछली बार जब आईपीएल में उनकी गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाई गई थी तो आईसीसी स्वीकृत क्रिकेट केंद्र-एसआरएएसएससी से उन्हें पूरी तरह से इससे मुक्त कर दिया गया था। टीम ने कहा, इसके अलावा वह इस सीजन में अब तक छह मैच खेल चुके हैं और मैच अधिकारियों ने किसी भी तरह औपचारिक या अनौपचारिक तरीके से इस पर चिंता व्यक्त नहीं की।
यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी नरेन के गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी और उन्होंने अपना एक्शन बदला भी था। 2014 में ही कोलकाता के साथ चैम्पियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट जो अब खत्म कर दिया गया, में खेलते हुए उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी। हालांकि दो बार की चैंपियन कोलकाता ने कहा है कि वह आईपीएल की प्रक्रियाओं का सम्मान करते हैं और हम इस मामले में लीग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।