खेल समाचार

ला लीगा : बार्सिलोना ने हुएस्का को 4-1 से दी शिकस्त

ByNI Sports Desk,
Share
ला लीगा : बार्सिलोना ने हुएस्का को 4-1 से दी शिकस्त
मेड्रिड। लियोनल मेसी के दो गोलों से एफसी बाíसलोना ने ला लीगा मुकाबले में हुएस्का को 4-1 से शिकस्त दी। बार्सिलोना ने इस जीत के साथ ही अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद एटलेटिको मेड्रिड के साथ अंकों का फासला कम कर लिया है। बार्सिलोना की ओर से मेसी ने मैच के 13वें मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद पहला हाफ खत्म होने से कुछ समय पहले एंटोएने ग्रिजमैन ने 35वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। पहले हाफ के खत्म होने तक बार्सिलोना ने हुएस्का से 2-0 की बढ़त बना ली थी। लेकिन दूसरे हाफ की शुरुआत में ही हुएस्का ने वापसी की और राफा मीर ने शानदार गोल कर बढ़त कम करने की कोशिश की। इसके बाद बार्सिलोना की ओर से ऑस्कर मिनगुएजा ने 53वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया और हुएस्का पर दबाव बढ़ाया। बढ़त लेने के बाद बार्सिलोना पर इस बढ़त को कायम रखने की चुनौती थी और हुएस्का बराबरी करने की कोशिश कर रहा था। हुएस्का जहां बढ़त कम करने की कोशिश कर रहा था तो वहीं मेसी ने 90वें मिनट में एक और गोल कर बाíसलोना को 4-1 से आगे कर दिया। हुएस्का इसके बाद कोई गोल नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद बार्सिलोना के 27 मैचों में 59 अंक हो गए हैं और उसका 27 मैचों में 63 अंक लेकर पहले स्थान पर मौजूद एटलेटिको मेड्रिड के साथ फासला चार अंकों का रह गया है।
Tags :
Published

और पढ़ें