खेल समाचार

लक्ष्मण ने युवराज के 'अटूट साहस' को किया सलाम

ByNI Sports Desk,
Share
लक्ष्मण ने युवराज के 'अटूट साहस' को किया सलाम
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने अपने पूर्व टीम साथी युवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा है कि शारीरिक रूप से मुश्किल वक्त से गुजरने के बावजूद खेल में उनकी उपलब्धियां बेहद शानदार रही हैं। युवराज ने कैंसर जैसी बीमारी से जूझने के बावजूद 2011 में भारत को विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया था। 2011 विश्व कप में युवराज 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुने गए थे। लक्ष्मण ने ट्विटर पर लिखा, "कैंसर पर अपनी सफल जीत के कारण कई लोगों के लिए प्रेरणा बनने वाले युवराज सिंह गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद 2011 के विश्व कप में टीम को अपने कंधों पर ले गए। बीमारी से उबरने के बाद उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर बनाया, जो उनके अटूट साहस का प्रतीक है। युवराज ने 2017 में कटक में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में 127 गेंदों पर 21 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 150 रनों की शानदारी पारी खेली थी।
Published

और पढ़ें