खेल समाचार

8 साल तक लिव इन में रहने वाली गर्लफ्रेंड से हिंसा में लिएंडर पेस दोषी, अब देने होंगे डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह

ByNI Desk,
Share
8 साल तक लिव इन में रहने वाली गर्लफ्रेंड से हिंसा में लिएंडर पेस दोषी, अब देने होंगे डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह
मुंबई | Leander Paes-Rhea Pillai Domestic Violence: भारत के टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) 8 साल तक लिव इन में रहीं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हिंसा (Domestic Violence) को लेकर मुसीबत में आ गए हैं। मुंबई की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पेस को अपनी पार्टनर के साथ हिंसा का दोषी माना है। कोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा है कि टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने अपनी पूर्व पार्टनर रिया पिल्लई (Rhea Pillai) के खिलाफ घरेलू हिंसा की है। ये भी पढ़ें:- रोहित सेना आज जीतना चाहेगी लगातार 11वां टी20 मुकाबला, धर्मशाला में बारिश का साया देने होंगे हर महीने 1 लाख 50 हजार रुपए Leander Paes-Rhea Pillai Domestic Violence: मॉडल-अभिनेत्री रिया पिल्लई ने भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद कोर्ट ने पेस को दोषी करार दिया है और निर्देश दिए कि पेस को पिल्लई को एक लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देना होगा। इसके अलावा यदि रिया पिल्लई साझे आवास से अलग रहना चाहती हैं तो पेस को उन्हें एक लाख रुपए के अलावा मकान किराए के लिए 50 हजार रुपये और प्रतिमाह देने होंगे। ये भी पढ़ें:- भारत में दिखने वाला हैं महंगाई का असर! रूस-यूक्रेन युद्ध तोड़ेगा लोगों की कमर, जेब होगी ढीली 8 सालों से पेस के साथ रह रही थी रिया पेस के साथ लिव-इन में रहने वाली रिया ने 2014 में महिला घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पेस पर केस दर्ज करवाया था। जिसमें मॉडल-अभिनेत्री रिया पिल्लई रिया पिल्लई ने कहा था कि वह पेस के साथ लिव-इन रिलेशन में 8 वर्षों से रह रही थी। इस दौरान पेस ने अपने कृत्यों और व्यवहार से उनका शाब्दिक, भावनात्मक और आर्थिक शोषण किया, जिसकी वजह से उन्हें भयानक भावनात्मक हिंसा और पीड़ा का सामना करना पड़ा है। ये भी पढ़ें:-  नहीं रूक रहे रूसी सेना के कदम, गोलीबारी और विस्फोटों से दहला कीव, कई इलाकों पर रूस का कब्जा
Published

और पढ़ें