Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिग्गज फुटबॉलर नेमार का संन्यास पर बड़ा ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच

Neymar Retirement

Neymar Retirement: ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने घोषणा की है कि वह 2026 फीफा वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा और इसमें चमकने का मेरा आखिरी मौका होगा। मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने जा रहा हूं। नेमार की उम्र वर्तमान में 32 वर्ष है, और 2026 वर्ल्ड कप के समय तक वह 34 वर्ष के हो जाएंगे।

उन्होंने अपने करियर में ब्राजील के लिए 128 मैचों में 79 गोल किए हैं, जिससे वह देश के शीर्ष गोलस्कोरर बन गए हैं। हालांकि, हाल के वर्षों में नेमार चोटों से जूझते रहे हैं, जिससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा है। उन्होंने अक्टूबर 2023 में उरुग्वे के खिलाफ मैच के दौरान घुटने में चोट लगने के बाद सर्जरी करवाई थी, जिसके चलते वह एक साल तक मैदान से दूर रहे।

टीम के खिलाड़ियों पर मुझे पूरा भरोसा- नेमार

इस पर नेमार ने कहा कि ‘मुझे टीम पर और टीम के उभरते हुए खिलाड़ियों पर बहुत भरोसा है। हम उस स्थिति में नहीं हैं जहां हम होना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम साथ मिलकर कुछ बहुत बड़ा हासिल कर सकते हैं। हमारे पास अभी एक से डेढ़ साल हैं और हम चीजें सही कर सकते हैं।

एक साल मैदान से दूर रहे नेमार

जानकारी के लिए बता दें कि अक्टूबर 2023 में उरुग्वे से ब्राजील की हार के दौरान नेमार को घुटने में चोट लगी थी। उन्होंने इसके बाद सर्जरी करवाई, जिसकी वजह से वो एक साल तक मैदान से दूर रहे। उन्होंने इस झटके से पहले ब्राजील के शुरुआती चार क्वालीफाइंग मैचों में हिस्सा लिया था। नेमार ने इसके बाद सऊदी अरब की टीम अल हिलाल के लिए खेलकर मैदान पर वापसी की और कुछ मैच खेले। हालांकि बाद में उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था।

read more: ICC रैंकिंग में बाबर आजम का जलवा, विराट कोहली आसपास भी नहीं…

Exit mobile version