राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

स्लो ओवर रेट के लिए केएल राहुल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना

जयपुर। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) के कप्तान के.एल. राहुल (KL Rahul) पर जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ आईपीएल मैच (IPL Match) के दौरान उनकी टीम के स्लो ओवर रेट (Slow Over Rate) के लिए लगाया गया है। आईपीएल ने एक बयान में बताया कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेले गए 26वें मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए राहुल की खिंचाई की गई। आईपीएल ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा, चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत स्लो ओवर रेट का पहला अपराध था, इसलिए राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। राजस्थान रॉयल्स (RR) ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और जोस बटलर (Jos Buttler) के बीच 87 रन की शुरूआती साझेदारी की थी, लेकिन आवेश खान के 3/25 और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के 2/28 की शानदार गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स बुधवार को दस रन से जीत गई।

ये भी पढ़ें- http://आरोपियों को पत्रकार जैसा बर्ताव करने की ट्रेनिंग देने वाले तीन गिरफ्तार

काइल मेयर के 51 रन बनाने के बावजूद राजस्थान ने लखनऊ को 154/7 पर समेट दिया था। 11वें ओवर तक राजस्थान ने कोई विकेट नहीं गंवाया था और लक्ष्य की ओर बढ़ती दिख रही थी। लेकिन स्टोइनिस ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर मैच को लखनऊ के पक्ष में कर दिया। राजस्थान ने 12-17 ओवर में 32 रन पर चार विकेट गंवा दिए। लखनऊ के गेंदबाजों ने राजस्थान के रनों की रफ्तार रोक दी और आस्किंग रन रेट काफी ऊपर चला गया जिसके चलते राजस्थान 20 ओवरों में 144/6 पर ही सिमट कर रह गया। लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत से अंक तालिका में अपना दूसरा स्थान बनाए रखने में मदद मिली है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें