Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पर्थ में मार्नस लाबुशेन के आंकड़े हैं शानदार

Ahmedabad, Mar 13 (ANI): Australia's Marnus Labuschagne plays a shot during the fifth day of the 4th test match between India and Australia, at Narendra Modi Stadium, in Ahmedabad on Monday. (ANI Photo)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2015 के बाद से एशेज नहीं जीत पाई है। इंग्लैंड ने आखिरी बार अपने घर में खिताब जीता था। एशेज 2025-26 की शुरुआत शुक्रवार से पर्थ में हो रही है। इंग्लैंड दमदार आगाज के साथ सीरीज की शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी। लेकिन इंग्लैंड की राह में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन बाधा बन सकते हैं। 

मार्नस लाबुशेन का पर्थ में रिकॉर्ड बेहद शानदार है। लाबुशेन पर्थ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लाबुशेन ने पर्थ में 4 टेस्ट मैच खेले हैं। 3 शतक की मदद से उन्होंने 524 रन बनाए हैं। लाबुशेन पिच पर टिककर लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। इंग्लैंड के लिए पर्थ में वह बड़ा खतरा बन सकते हैं।

लाबुशेन मौजूदा टीम में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ के साथ सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। किसी भी पिच परिस्थिति के मुताबिक खेलने की उनकी क्षमता ही उन्हें खास बनाती है। न सिर्फ पर्थ टेस्ट बल्कि एशेज 2025-26 में भी लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम होंगे। 31 साल के इस बल्लेबाज ने 58 टेस्ट मैचों की 104 पारियों में 11 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए 4,435 रन बनाए हैं। 215 उनका सर्वाधिक स्कोर है।

Also Read : गुवाहाटी टेस्ट में ऋषभ पंत कर सकते हैं एमएस धोनी की बराबरी

वैसे, ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भी पर्थ में शानदार रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में सिर्फ एक मैच गंवाया है। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली इकलौती टीम भारत है। 2024 में भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। इसके अलावा, भारत (2018), पाकिस्तान (2023), वेस्टइंडीज (2022) और न्यूजीलैंड (2019) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में पर्थ में जीत दर्ज की है। पर्थ में पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 2018 में भारत के खिलाफ खेला था।

पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट।

Pic Credit : ANI

Exit mobile version