sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

लखनऊ सुपर जायंट्स में डेविड विली की जगह मैट हैनरी

लखनऊ सुपर जायंट्स में डेविड विली की जगह मैट हैनरी

नयी दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स ने शनिवार को इंग्लैंड के आल राउंडर डेविड विली (David Wiley) की जगह अपनी टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हैनरी (Matt Henry) को शामिल किया। हैनरी अपने 1.25 करोड़ रुपये के ‘बेस प्राइस’ (आधार मूल्य) में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ेंगे। Matt Henry

विली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटने का फैसला किया था। वह पिछले साल नीलामी में लखनऊ की टीम से जुड़े थे, इससे पहले उन्होंने 2022 और 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व किया था।

 

यह भी पढ़ें:

दिनेश चांडीमल ने ‘पारिवारिक जरूरत’ के कारण दूसरा टेस्ट छोड़ा

धोनी के क्विक-रिफ्लेक्स डाइविंग कैच से हैरान रह गए स्टीव स्मिथ

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें