खेल समाचार

MI Vs SRH : लगातार 5 जीत के बाद 5 लगातार हार, अब हारे तो होना होगा बाहर...

ByNI Sports Desk,
Share
MI Vs SRH : लगातार 5 जीत के बाद 5 लगातार हार, अब हारे तो होना होगा बाहर...
मुंबई | MI Vs SRH : IPL में अब प्लेऑफ की तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है. अभी भी कुछ टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी संभावनाएं बनी हुई है. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को यदि IPL के प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदों को दगाए रखना है तो उसे मंगलवार को यहां MI के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी लगातार पांच हार का सिलसिला तोड़ना होगा. बता दें कि SRH के लिए इस बार का IPL काफी उठापटक वाला रहा है. SRH ने लगातार पांच जीतने के बाद लगातार पांच मैच गंवाये भी हैं. यदि वह अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत जाता है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के लिये उसे अन्य टीम के मैचों में भी अनुकूल परिणाम की उम्मीद करनी होगी.

7 टीमों के हैं 12 या इससे अधिक अंक

MI Vs SRH : SRH यदि वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में हार जाती है तो वह निश्चित तौर पर बाहर हो जाएगी. बता दें कि IPL में इस बार शामिल सभी 7 टीमों के 12 या इससे अधिक अंक हैं. हैदराबाद को बल्लेबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है. कप्तान केन विलियमसन इस सत्र में रन बनाने के लिये जूझते रहे हैं. उन्होंने 12 मैचों में केवल 208 रन बनाये हैं. उन्हें अपने असली रंग में लौटने की जरूरत है.SRH के मुख्य कोच टॉम मूडी ने खराब फॉर्म में चल रहे विलियमसन से पारी की शुरुआत करवाने के फैसले का बचाव किया था. ऐसे में न्यूजीलैंड औऱ दुनिया के जाने माने इस खिलाड़ी को अपने कोच को सही साबित करना होगा. हालांकि SRH का मध्यक्रम काफी मजबूत नजर आता है. लेकिन परिणाम को अपने पाले में लाने के लिए राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम और निकोलस पूरण को खेल में निरंतरता लानी होगी. इसे भी पढें- चोरों ने वापस की अष्ट धातु की 14 मूर्तियां, चिट्ठी में लिखा- हमें डरावने सपने आते थे…

मुंबई के पास खोने के लिए कुछ नहीं...

MI Vs SRH : मुंबई की बात करें तो अब उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा है. MI के बल्लेबाजों को विशेषकर मलिक से सतर्क रहने की जरूरत है जो अभी तक 18 विकेट ले चुके हैं. प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके मुंबई ने पिछले मैच में CSK को पांच विकेट से हराया था जिससे उसका मनोबल बढ़ा होगा. मुंबई के लिये कप्तान रोहित शर्मा और सबसे अधिक कीमत पर खरीदे गये इशान किशन की फॉर्म चिंता का विषय है. वहीं सूर्यकुमार यादव की अनुपस्थिति में इन दोनों को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी और टीम को आक्रामक शुरुआत देनी होगी. तिलक वर्मा ने कम अनुभवी मध्यक्रम की जिम्मेदारी अच्छी तरह से संभाली है. इसे भी पढें- China Uighur Report : चीन के उइगर काउंटी में 25 में से एक व्यक्ति है जेल में बंद…
Published

और पढ़ें