Naya India

न्यूजीलैंड की वनडे टीम में ब्रेसवेल की जगह लेंगे रवींद्र

वेलिंगटन। लेफ्ट आर्म स्पिन आलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को ऑफ स्पिन आलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) की जगह न्यूजीलैंड (New Zealand) की वनडे टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी हैं। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने चोटिल विल जैक्स (Will Jacks) की जगह चुना है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम में ब्रेसवेल की जगह रचिन रवींद्र को बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें- http://ठाणे में ‘लॉन्ग मार्च’ के दौरान नासिक के किसान की मौत

रवींद्र बुधवार को आकलैंड में वनडे टीम के साथ जुड़ेंगे। वनडे सीरीज का पहला मैच 25 मार्च को ईडन पार्क में खेला जाएगा। रवींद्र ने न्यूजीलैंड के लिए छह टी20 और तीन टेस्ट खेले हैं लेकिन वनडे में वह अभी तक नहीं खेल पाए हैं। ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड के लिए सात टेस्ट, 19 वनडे और 16 टी20आई खेले हैं। 117 टी20 मैचों में उनके नाम 133 के स्ट्राइक रेट से 2284 रन है, वहीं 6.52 की इकॉनमी से उनके नाम 40 विकेट भी हैं। बेंगलुरु का पहला मैच दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में है। (आईएएनएस)

Exit mobile version