खेल समाचार

PAK गेंदबाज Mohammad Amir ने खोले दिल के राज, इसलिए लिया जल्दी सन्यास

ByNI Desk,
Share
PAK गेंदबाज Mohammad Amir ने खोले दिल के राज, इसलिए लिया जल्दी सन्यास
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ( Mohammad Amir ) ने क्रिकेट से सन्यास लेने की वजह बताते हुए कहा कि इसके पीछे का माजरा बहुत ही भयावह है। हालांकि वे इस बात का खुलासा नहीं करना चाहते। आमिर ने वर्ष 2019 में टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था। वहीं पिछले साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से भी सन्यास ले लिया। लग चुका है पांच वर्ष का प्रतिबंध कॅरियर के शुरुआत में पाकिस्तानी खिलाड़ी ( Pakistani Cricketer ) मोहम्मद आमिर पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन पर पांच वर्ष का प्रतिबंध भी लगाया गया था।  यह भी पढ़ेंः- KBC 13 Registration: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, हाथ से न जाने दें करोड़पति बनने का मौका आमिर का कहना है कि अपने देश के लिए जिस खेल को खेलते हैं उससे संन्यास लेना आसान नहीं होता है। उन्होंने सन्यास का फैसला लेने से पहले काफी सोचा था और उन्होंने अपने करीबियों से भी इस बारे में बात की थी उसके बाद ही ये फैसला लिया था। साथ ही उनका कहना है कि अगर वे विस्तृत जानकारी में जाएं और उन पन्नों को दोबारा खोलें तो यह काफी भयावह होगा। मोहम्मद आमिर का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उनके युवा खिलाड़ी भविष्य में इन चीजों का सामना नहीं करेंगे जो उन्हें करना पड़ा। उन्होंने कहा कि, मैं नहीं चाहता कि हमारे युवा खिलाड़ी अपने करियर का बलिदान दें जैसा मैंने किया... यह भी पढ़ेंः- ईद 2021 : जानिए कब है ईद..अमीरी या गरीबी का नहीं खुशिया बांटने का त्यौंहार है ईद मोहम्मद आमिर ने कहा कि उनके लिए इज्जत ज्यादा मायने रखती है और आमिर को लगता है कि उन्हें वो इज्जत नहीं मिली जिसके वे हकदार थे और इसलिए उन्होंने क्रिकेट से सन्यास फैसला लिया। यह भी पढ़ेंः- Cricket : BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा, सीमित ओवरों की सीरीज के लिए जुलाई में Sri Lanka का दौरा कर सकता है India
Published

और पढ़ें