राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बांग्लादेश के खिलाफ हो सकती है मोहम्मद शमी की वापसी

नई दिल्ली। वनडे विश्व कप के बाद चोटिल होने के कारण टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की भारतीय टीम में जल्द वापसी की उम्मीद की जा रही है। शमी बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू हो रही दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने सिर्फ सात मैचों में 24 विकेट चटकाए थे। इसमें मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में (7-57) शानदार गेंदबाजी भी शामिल है। वनडे विश्व कप के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को दाहिनी एड़ी में चोट के कारण क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। इसके चलते उनको इस साल 2024 में सर्जरी भी करवानी पड़ी थी।

वह क्रिकेट से कई महीनों से दूर रहे हैं। शमी अपनी चोट से काफी अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, शमी फिलहाल एनसीए में अपने रिहैब के अंतिम चरण में हैं और पिछले महीने उन्होंने गेंदबाजी शुरू की थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिट होने के बाद शमी ने धीरे-धीरे अपनी गेंदबाजी का कार्यभार बढ़ाया है। इस महीने की शुरुआत में, श्रीलंका के सीमित ओवरों के दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा था कि शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी है। उनका लक्ष्य 19 सितंबर से चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले भारत के पहले टेस्ट मैच में खेलना है, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर सकें।

Also Read:

बद्रीनाथ धाम में नर नारायण जन्मोत्सव का शुभारंभ

स्वदेशी एयरक्राफ्ट से भारत दुनिया में बना रहा अलग पहचान: मोहन यादव

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें