खेल समाचार

T20 world cup में जमकर बरसेंगे पैसे, जानें क्या मिलेगा Winning Team को...

Share
T20 world cup में जमकर बरसेंगे पैसे, जानें क्या मिलेगा Winning Team को...
दुबई | T20 World Cup 2021 की दौड़ से भारत बाहर हो गया है. इस बार के आयोजन में भारत सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सका है. अब बताया गया है कि संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे T20 विश्व कप जीतने वाली टीम को कितनी धनराशी मिलेगी. बता दें कि अब आयोजन अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है औऱ 14 नवंबर को दुबई में T20 विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा.  ट्रॉफ़ी जीतने वाली टीम को 12 करोड़ रुपये (16 लाख अमरीकी डॉलर) का नकद पुरस्कार मिलेगा. इसके साथ ही टूर्नामेंट के लिए कुल मिलाकर 42 करोड़ रुपये (56 लाख अमरीकी डालर) की पुरस्कार राशि है. T20 World Cup 2021

उपविजेता टीम को मिलेंगे इतने पैेसे

T20 World Cup 2021 : World Cup में उपविजेता टीम को 8 लाख डॉलर (लगभग छह करोड़ रुपये) मिलेंगे. जबकि सेमीफ़ाइनल में हारने वाली टीमों को चार-चार लाख डॉलर (लगभग तीन-तीन करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. टूर्नामैंट का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार को खेला जाना है जबकि दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार को होगा. सेमीफाइनल की विजेता टीमें 14 नवम्बर को दुबई में होने वाले खिताबी मुकाबले में आमने सामने होंगी. इसे भी पढें-96 देशों ने भारत के कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र स्वीकार किए हैं – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

सुपर 12 में भी एक मैच जीतने पर 30 लाख

T20 World Cup 2021 : सुपर 12 चरण में हर मैच जीतने पर टीम को क़रीब 30 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस चरण में कुल 30 मुक़ाबले खेले गये हैं. इस चरण के बाद जो आठ टीमें आगे नहीं बढ़ पाती है, उन सभी को क़रीब 52 लाख रुपयों की पुरस्कार राशि दी जाएगी. बता दें कि इस बार भारत की टीम भी सुपर-12 के आगे पहुंचने में सफल नहीं रही है. इसे भी पढें-T10 Cricket को ओलंपिक में शामिल करने के लिए डु प्लेसिस ने की सिफारिश, कहा- इसका आने वाला है समय…
Published

और पढ़ें