Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रोहित-सूर्या की सुनामी में उड़े MS धोनी के धुरंधर, चेन्नई की शान 9 विकेट से ध्वस्त

MS धोनी

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने MS धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को करारी मात दी है। इस रोमांचक भिड़ंत में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 176 रन बनाए।

हालांकि, यह स्कोर मुंबई इंडियंस के सामने अपर्याप्त साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने मात्र 15.4 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और वह भी 9 विकेट शेष रहते हुए। इस शानदार जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है, जिससे उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें और भी प्रबल हो गई हैं।

मैच की शुरुआत से ही मुंबई का दबदबा देखने को मिला। रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की।

रिकल्टन ने 24 रन बनाए, लेकिन आउट होने से पहले वे टीम को तेज शुरुआत देने में सफल रहे। इसके बाद मैदान पर उतरे सूर्यकुमार यादव और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर चेन्नई के गेंदबाजों (MS धोनी ) की जमकर धुनाई की।

प्लेऑफ की दौड़ में मजबूत दावेदारी पेश की

रोहित शर्मा ने अनुभव और आक्रामकता का बेहतरीन संगम दिखाते हुए शानदार अर्धशतक जमाया, जबकि सूर्यकुमार यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज में गेंदबाजों को चारों कोनों में दौड़ाया।

दोनों के बीच 114 रनों की अटूट साझेदारी हुई, जिसने चेन्नई सुपर किंग्स की रही-सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। इस साझेदारी के दौरान रोहित और सूर्या ने न सिर्फ बड़े शॉट्स लगाए, बल्कि एक-दूसरे के खेल को भी शानदार तरीके से सपोर्ट किया।

चेन्नई सुपर किंग्स (MS धोनी) की हार की एक प्रमुख वजह उनके स्पिन गेंदबाजों का फ्लॉप होना रहा। स्पिनरों ने कुल मिलाकर 10 ओवर फेंके लेकिन केवल एक विकेट ही ले सके।

ऐसे अहम मुकाबलों में स्पिन विभाग की नाकामी टीम के लिए घातक साबित हो रही है। विकेट लेने में नाकाम रहने वाले स्पिनर्स ने न सिर्फ रन खर्च किए, बल्कि बल्लेबाजों को सेट होने का भरपूर मौका भी दिया।

मुंबई इंडियंस की यह जीत सिर्फ एक और दो अंक हासिल करने की बात नहीं है, बल्कि इसने टीम के आत्मविश्वास को नई ऊँचाई दी है।

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम एकजुट नजर आ रही है और हर मैच में एक नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतर रही है। अगर मुंबई इसी लय को बनाए रखती है, तो वह न सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाएगी बल्कि खिताब की भी प्रबल दावेदार बन सकती है।

मुंबई इंडियंस के तूफान में उड़ी MS धोनी की CSK 

आईपीएल के इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के दो धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई सुपर किंग्स (MS धोनी ) की गेंदबाजी की धज्जियाँ उड़ा दीं।

शुरुआत में भले ही रायन रिकलटन 24 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उसके बाद मैदान पर जो तूफान आया, उसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रोहित और सूर्या ने मिलकर ऐसा बल्लेबाजी शो पेश किया जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 114 रनों की साझेदारी निभाई, जिसमें हर ओवर में चौके-छक्कों की बरसात होती रही। रोहित शर्मा ने जहां 45 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार यादव ने महज 30 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली। दोनों के बल्लों से कुल मिलाकर 10 चौके और 11 छक्के निकले, जो कि चेन्नई की गेंदबाजी यूनिट के लिए एक बुरे सपने की तरह था।

चेन्नई सुपर किंग्स (MS धोनी ) के लिए यह हार बेहद भारी पड़ी है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अब उसके पास ज्यादा मौके नहीं बचे हैं। आठ में से केवल दो मैच जीतने वाली CSK को अगर आगे जाना है तो हर एक मुकाबले को अब “करो या मरो” की भावना से खेलना होगा।

इस हार (MS धोनी ) की एक बड़ी वजह यह भी रही कि पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले अंशुल कंबोज को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया, जिससे गेंदबाजी कमजोर नजर आई।

महेंद्र सिंह धोनी (MS धोनी ) की अगुवाई में खेल रही चेन्नई की टीम को अब अपनी रणनीति पर पुनः विचार करना होगा, नहीं तो इस सीजन में उनकी प्लेऑफ की उम्मीदें जल्द ही खत्म हो सकती हैं। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने इस जीत से अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं – वो ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार हैं!

also read: रोहित शर्मा की मस्तानी चाल, जीत की हैट्रिक के साथ चेन्नई से बदले की पूरी हलाल!

Exit mobile version