Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

छठी जीत से चमकी मुंबई इंडियंस, RCB को पछाड़ नंबर 1 बनी, राजस्थान IPL की रेस से बाहर

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि क्यों वह आईपीएल की सबसे खतरनाक और सफल टीमों में से एक मानी जाती है। इस सीज़न की शुरुआत में जब मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद फीका नजर आ रहा था, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह टीम इतनी दमदार वापसी करेगी।

लेकिन अब, हालात बिल्कुल बदल चुके हैं – मुंबई इंडियंस ने लगातार 6 मुकाबले जीतकर अपने इरादों को साफ कर दिया है: अब यह टीम ट्रॉफी की प्रबल दावेदार बन चुकी है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने अपनी ताकत का जो प्रदर्शन किया, वह अविश्वसनीय था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 217 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।

रोहित शर्मा और रिकल्टन की विस्फोटक ओपनिंग साझेदारी ने राजस्थान की गेंदबाज़ी की कमर ही तोड़ दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़े। रिकल्टन ने सिर्फ 38 गेंदों में ताबड़तोड़ 61 रन ठोके, वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 53 रनों की क्लासिक पारी खेली।

मुंबई इंडियंस को अब रोक पाना नामुमकिन!

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने भी राजस्थान के गेंदबाज़ों पर कोई रहम नहीं दिखाया। दोनों ही खिलाड़ियों ने केवल 23 गेंदों में 48-48 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी की आंधी इतनी तेज थी कि राजस्थान की पूरी टीम ही हिल गई।

बल्लेबाज़ी में धमाल मचाने के बाद, मुंबई की गेंदबाज़ी यूनिट ने भी किसी तरह की ढील नहीं दी। राजस्थान रॉयल्स की टीम, जो इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी, न तो लक्ष्य के करीब पहुंच सकी और न ही पूरे 20 ओवर तक टिक पाई।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाज़ों ने एक के बाद एक विकेट झटके और पूरी राजस्थान टीम को घुटनों पर ला दिया। अंत में, मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 100 रनों के विशाल अंतर से जीतकर अपना दबदबा पूरी तरह से साबित कर दिया।

इस शानदार जीत के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई इंडियंस को रोकना अब मुश्किल ही नहीं, बल्कि नामुमकिन लग रहा है। टीम का आत्मविश्वास, लय और संतुलन चरम पर है। अगर यही प्रदर्शन जारी रहा, तो मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 की ट्रॉफी उठाते देखना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों पर फिरा पानी

आईपीएल 2025 के एक अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान को उम्मीद थी कि उनकी बल्लेबाज़ी गुजरात टाइटंस के खिलाफ जैसी दमदार रहेगी

लेकिन इस बार मुंबई की घातक गेंदबाज़ी ने उनकी सारी रणनीति पर पानी फेर दिया। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने मिलकर राजस्थान की बल्लेबाज़ी की कमर ही तोड़ दी।

मैच की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस ने दबदबा बना लिया। पहले ओवर में ही दीपक चाहर ने वैभव सूर्यवंशी को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने अपने पुराने रंग में वापसी करते हुए यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा जैसे अहम बल्लेबाज़ों को चलता कर दिया।

जैसे ही राजस्थान को संभलने का मौका मिला, जसप्रीत बुमराह ने रियान पराग को आउट कर टीम की कमर तोड़ दी। बुमराह की अगली ही गेंद पर शिमरॉन हेटमायर भी आउट हो गए, जिससे राजस्थान का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर गया।

बुमराह-बोल्ट और कर्ण शर्मा ने मचाया कहर

पावरप्ले के खत्म होते-होते राजस्थान ने अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। टीम के लिए मुश्किलें यहीं नहीं रुकीं। हार्दिक पंड्या ने शुभम दुबे को आउट कर राजस्थान की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी।

इसके बाद लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए ध्रुव जुरेल को 11 रन पर आउट किया और फिर महीश तीक्षणा और कुमार कार्तिकेय के विकेट लेकर राजस्थान की पारी को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया।

अंत में, ट्रेंट बोल्ट ने जोफ्रा आर्चर का विकेट लेकर राजस्थान की पारी को 117 रन पर समेट दिया। इस शर्मनाक हार के साथ राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2025 में सफर खत्म हो गया।

वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस जीत के साथ प्लेऑफ की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा लिया है। यह मैच मुंबई के गेंदबाज़ों की शानदार गेंदबाज़ी का जीता-जागता उदाहरण बन गया, जिसमें उन्होंने विपक्षी टीम को पूरी तरह पस्त कर दिया।

also read: बाबा केदारनाथ विराजे अपने धाम, 108 क्विंटल फूलों से महका आस्था का धाम

PIC CREDIT – GROK 

Exit mobile version