अबु धाबी। आईपीएल में अपने पहले मुकाबले में हार झेलने वाली गत चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम कल कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वापसी करने के इरादे से उतरेगी।
मुंबई को अबु धाबी में अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और आईपीएल में यह उसका दूसरा मुकाबला होगा। कोलकाता का आईपीएल में यह पहला मैच है और उसका लक्ष्य टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करना होगा।
चार बार की चैंपियन और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में काफी गलतियां की थीं जिसका नतीजा उसकी हार के रूप में निकल कर सामने आया। कप्तान रोहित पहले मुकाबले में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन कोलकाता के खिलाफ उन्हें एक बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी निभानी होगी।
मुंबई के लिए जरूरी है कि उसके कप्तान मैदान में देर तक टिकें। रोहित चेन्नई के खिलाफ 12 रन ही बना पाए थे। सूर्यकुमार यादव 17, हार्दिक पांड्या 14 और कीरोन पोलार्ड 18 रन बनाकर आउट हुए थे। केवल क्विंटन डी कॉक ने 33 और सौरभ तिवारी ने 42 रन बनाये थे। मुंबई नौ विकेट पर 162 रन ही बना पायी थी और हार के बाद रोहित ने स्वीकार किया था कि टीम 15-20 रन पीछे रह गयी।
मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के रूप में दो विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और उन्हें विपक्षी टीम को पॉवरप्ले और डैथ ओवरों में रोकने की जिम्मेदारी निभानी होगी। हार्दिक पांड्या आलराउंडर हैं लेकिन चेन्नई के खिलाफ उन्होंने कोई ओवर नहीं डाला था और वह विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं।